Upstox Me Share Kaise Beche 2024: अपस्टॉक्स में शेयर बेचने की प्रक्रिया, स्टेप, समय-सीमा

अपस्टॉक्स शुरुआती निवेशकों के लिए अपस्टॉक्स अकाउंट से शेयर बेचने का संपूर्ण मार्गदर्शिका स्टेप।

Upstox me Share kaise beche: अपस्टॉक्स में शेयर बेचने की लिए नीचे निम्नलिखित आसान मार्गदर्शक स्टेप का पालन करके अपस्टॉक्स अकाउंट में शेयर बेच सकते है।

3/5 - (2 votes)

अपस्टॉक्स में शेयर बेचने की प्रकिर्या में हमने ख़ुद अपना शेयर बेच  के बताये है कि आप आपने अपस्टॉक्स खाते से शेयर कैसे बेच सकते ह। आप किसी भी शेयर्स को नीचे बताए प्रकिर्या का अनुसार पालन करके आसानी से अपस्टॉक्स अकाउंट से अपने शेयर को बेच सकते है।

Upstox Me Share Kaise Beche – How to Sell Share in Upstox?

Upstox अकाउंट में शेयर बेचने के लिए नीचे दिये गये निम्नलिखित चरण और मोबाइल स्क्रेशॉट इमेज का अनुसरण करके अपने अपस्टॉक्स खाते से शेयर बेच सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Upstox Account me Share kaise Beche

आगे प्रकिर्या में बढ़ने से पहले यदि आप अपस्टॉक्स प्रो यूजर है तो आपको पता होगा की अपस्टॉक्स में दो ऑप्शन मिलता है, एक अपस्टॉक्स में निवेश करने के लिए, और दूसरा अपस्टॉक्स ट्रेडर के लिए जो सिर्फ़ ट्रेड करते है।

यदि आप Upstox for Investor मोड में है तो दूसरा Upstox for Trader मोड में कर लीजिए जिससे आप आसानी से Upstox me Share Bech Sakte है।

यह सभी प्रोसेस नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हूँ निमलिखित स्टेप का और इमेज का प्लान करते जाइए और अपस्टॉक्स अकाउंट से शेयर बेचिए।

#स्टेप 01: Upstox ऐप Open kare

Upstox ऐप खोले, Profile चिह्न पर क्लिक करे, फिर Upstox Pro for Trader स्विच बटन पर क्लिक कीजिए फिर नीचे “Switch To Upstox Pro” बटन पर करके स्विच कर लीजिए। जैसा इमेज में बताया हू।

Upstox me share kaise beche step 01

#स्टेप 02: Portfolio और Holdings पर क्लिक करे 

फिर बीच में नीचे “Portfolio” पर क्लिक करे, उसके बाद ऊपर पर होल्डिंग पे क्लिक करे

Upstox me share kaise beche step 02

#स्टेप 03: जिस कंपनी का शेयर बेचना है वह कंपनी चुने

Holdings” पर क्लिक करने बाद आपके डिमैट अकाउंट में पड़े शेयर होल्डिंग्स सामने दिखेगी, जिस कंपनी का शेयर बेचना है वह कंपनी चुने, जैसा की इमेज में बता हूँ।

Upstox me share kaise beche step 03

#स्टेप 04: Sell बटन पर क्लिक करे

कंपनी चुनने के बाद फिर जिस कंपनी का शेयर बेचना है वह नीचे स्क्रीन पर शो करेगा, फिर नीचे “Sell” बटन पे क्लिक करे

Upstox me share kaise beche step 04

#स्टेप 05: एक्सचेंज प्लेटफार्म चुने 

फिर NSE या BSE जिस एक्सचेंज प्लेटफार्म पर आपके कंपनी का शेयर दिख रहा है वह एक्सचेंज चुने, और आगे बढ़े,

Upstox me share kaise beche step 05

#स्टेप 06: शेयर मात्रा डाले Review Sell order बटन पे क्लिक करे

एक्सचेंज प्लेटफार्म चुनने के बाद, ऑर्डर पेज खुलेगा शेयर मात्रा भरने का विकल्प आएगा, फिर जितना शेयर बेचना है, वह शेयर की मात्रा डाले, फिर नीचे “Review Sell Order” बटन पर क्लिक करे,

Upstox me share kaise beche step 06

#स्टेप 07: Generate New Pin CDSL पर क्लिक करे 

रिव्यू सेल ऑर्डर पर क्लिक करने के बाद ऑर्डर पेज ऑटोमैटिक रीडायरेक्ट हो जाएगा डिपोज़िटरी CDSL पेज पर यदि आपके पास पिन है तो “I Have a Pin” पर क्लिक करे, यदि नहीं है तो उसके नीचे “Generate New Pin” बटन पर क्लिक करे,

Upstox me share kaise beche step 07

#स्टेप 08: TPin डाले, Verify button पर क्लिक करे

जेनेरेट न्यू पिन पर क्लिक करने के बाद, डिपोज़िटरी CDSL के तरफ़ से आपके मोबाइल नो और ईमेल आईडी पे TPin चला गया होगा, फिर TPin डाले और “Verify” बटन पे क्लिक करे,

Upstox me share kaise beche step 08

#स्टेप 09: OTP डाले, Verify बटन पर क्लिक करे

TPin डालने और वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद, आपके मोबाइल नो और ईमेल आईडी पर OTP जाएगा, OTP को डाले और फिर “Verify” बटन पर क्लिक करे

Upstox me share kaise beche step 09

#स्टेप 10: Sell Order कन्फर्म करे

OTP डालने के बाद ऑटोमैटिक रीडायरेक्ट हो जाएगा, सेल ऑर्डर कन्फर्मेशन पेज पे, फिर अपने अपस्टॉक्स शेयर सेल ऑर्डर को कन्फर्म करे। जैका की इमेज में देख सकते है, ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद ऐसे दिखेगा।

Upstox me share kaise beche step 10

कन्फर्म करने के बाद अपस्टॉक्स आपके शेयर को सेल करदेगा, ऑर्डर सेल होने के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट एक दिन में आ जाएगा।

शेयर ऑर्डर स्टेटस को चेक करने के लिए, अपटॉक्स में Order पर क्लिक करके देख सकते है।

यदि आपको शेयर बेचने कोई परेशानी आ रही है, तो Upstox Help सकते है।

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आपके दिमाग़ में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि ऐसे शेयर क्यू बेच रहे है।  हालाकि मैं तो शेयर अपस्टॉक्स पर ख़रीदा था बेचने के लिए अपस्टॉक्स बार बार डिपोज़िटरी के साईट पर ले जाके T Pin और OTP डालना पढ़ रहा है।

तो बतादे की जब आप अपस्टॉक्स या अन्य ब्रोकर प्लेटफार्म पर शेयर ख़रीदते है तो वह ख़रीदे हुए शेयर आपके डिमैट अकाउंट में चला जाता है। आप सिर्फ़ डिमैट अकाउंट में पड़े शेयर्स या होल्डिंग को ब्रोकर प्लेटफार्म पर लाइव ट्रैक करते है। और जब आप उसे बेचने का फ़ैसला करते है आपका ब्रोकर अपने अकाउंट में आपके डिमैट अकाउंट शेयर्स ट्रांसफ़र करने का अनुमति लेता है। जिससे आपके ओर से शेयर को बेचता है।

क्या मैं उसी दिन अपस्टॉक्स में डिलीवरी शेयर बेच सकता हूं?

हा, बिलकुल अपस्टॉक्स में डिलीवरी शेयर उसी दिन या उसी समय बेच सकते है। शेयर बेचने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। मार्केट जब खुलता है तब जब चाहे अपने शेयर बेच सकते है।

मैं अपस्टॉक्स में अपने शेयर क्यों नहीं बेच पा रहा हूं?

अपस्टॉक्स में शेयर नहीं बेच पाने कारण बहुत से, जैसे मार्केट बंद होने बाद, ट्रेडिंग अकाउंट का ना होना, या आप एक अपस्टॉक्स शुरुआती निवेशक है। तो अपस्टॉक्स में शेयर कैसे बेचे इस प्रकिर्या का अनुसरण करे 

अपस्टॉक्स में इंट्राडे शेयर नहीं बेचे जाने पर क्या होता है?

ऑटो स्क्वायर ऑफ चार्जेस देना पड़ता है, जो की ₹50+GST है। यदि आपका इंट्राडे में ओपन पोजीशन ऑर्डर है, और मार्केट बंद होने पहले जो की 3:30 PM है, इंट्राडे पोजीशन को निष्पादित नहीं करते है तो अपस्टॉक्स आपके ऑर्डर को ख़ुद से एक्सीक्यूट कर देता है, और ऑटो स्क्वायर ऑफ़ चार्ज आपसे वसूलता है।

अन्य लेख पढ़े:

Groww App क्या है: क्या ग्रो Safe है, जानिए फ़ायदे और नुकसान, Groww App Review in Hindi।

INDMoney से पैसे कैसे कमाए; Free में पैसे कमाए INDMoney Refer and Earn कर के,

INDMoney App kya hai: रिव्यु, इंडमोनी से फ्री में पैसा कमाए,

जानिए, Demat Account क्या है: क्या है डिमैट खाता का लाभ और हानि, कार्य, उद्देश्य।


निष्कर्ष: Upstox me share kaise beche

अपस्टॉक्स अकाउंट में शेयर बेचने के लिए ऊपर बताये गये प्रकिर्या और तरीक़े का अनुसरण करके आप हमेशा अपस्टॉक्स से अपने शेयर बेच सकते है। यदि आप बार बार इस प्रकीर्य को दोहराना नहीं चाहते तो आप दूसरे ऑप्शन DDPI को चुन सकते है, जिससे अगली बार अपस्टॉक्स में शेयर बेचने के लिए यह प्रोसेस को दोहराना नहीं पड़ेगा।

मेरे हिसाब TPin और OTP डाल कर ऊपर बताये गये तरीक़े को उपयोग करके शेयर बेचना सही है, क्यूकी इससे शेयर्स और होल्डिंग की सुरक्षा ज़्यादा है

अपस्टॉक्स में शेयर बेचने की कोई समय सीमा नहीं है आप जब चाहे अपने शेयर को बेच सकते है। मार्केट खुले होने के दौरान जो की सुबह 9:15 AM से शाम 3:30 PM तक है।

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ की Upstox me Share kaise beche लेख अच्छा से समझ आ गया होगा जिससे आप अपस्टॉक्स अकाउंट से शेयर बेच सकते है। यदि इस लेख से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे ।

और इस लेख को अपने दोस्तो के साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर शेयर करे। और इस लेख को स्टार रेटिंग दे। धन्यवाद

3/5 - (2 votes)

Invest Khoj Author logo

InvestKhoj Team

मेरा नाम Mizu हैं। मैं इस InvestKhoj.com ब्लॉग का Founder हु। हम एक टीम है। इस ब्लॉग पर आपको रोजाना इंवेस्टिंगि, म्यूच्यूअल फण्ड, डीमैट अकाउंट, आईपीओ गाइड, और निवेश समाचार इत्यादि सही जानकारी मिलेगी। Read more...

Disclaimer: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य के लिए है और किसी भी तरह से निवेश सलाह नहीं है। निवेश में जोखिम शामिल है। कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।. This blog article is for educational and informational purposes only. Not for advice and recommendation.

Leave a Comment