(2024) में निफ्टी में निवेश कैसे करें?, जानिए आसान 5 स्टेप, How to Invest in Nifty 50 in Hindi।

नए निवेशक के लिए 2024 निफ्टी में इन्वेस्ट कैसे करें

निफ्टी में निवेश करने के लिए आसान 6 स्टेप अनुसरण करें। #1 एक ब्रोकर चुने, #2 एक डिमैट खाता खोलें, #3 बैंक खता से डीमैट खता में पैसा डालें, #4 निफ्टी 50 इन्डेक्स आधारित खंड चुने, #5 निवेश के लिए विकल्प चुने, #6 खरीद (BUY) पर क्लिक करके निवेश करें।

4.3/5 - (21 votes)

निफ्टी में निवेश कैसे करें के बारे में जब न‌ए और शुरूआती निवेशकों कि बात आती है, कि शेयर बाजार में Nifty 50 Me Nivesh kaise kare, तो शेयर बाजार में बहुत प्रचलित और प्रसिद्ध निफ्टी आता है। जो न‌ए निवेशकों के लिए आसान और लम्बी अवधि के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यहां पर हमने निफ्टी में निवेश कैसे करें के बारे 4 चार महत्वपूर्ण तरीके से लेकर शेयर बाजार में सही ब्रोकर चुनने, डिमैट खाता खोलने और निफ्टी 50 में निवेश करने तक चरण दर चरण आसान शब्दों में उल्लेख किया है। इस लेख को पढ़ कर कोई भी आसानी से Nifty me invest Kaise Kare के बारे में जान सकता है।

WhatsApp Group Join Now

निफ्टी क्या है (Nifty Kya Hota Hai)

निफ्टी भारतीय शेयर बाजार में लोकप्रिय इंडेक्स सुचकांक है। NSE लिस्टेड कम्पनियों का शेयरों की प्रदर्शन को स्क्रीन आधारित ऑनलाइन रियल टाइम में शेयर बाजार को दर्शाता है। जिससे शेयर बाजार में शेयरों की उतर और चढ़ाव का पता चलता है की आज स्टॉक मार्किट कैसा प्रदर्शन कर रहा है। 

निफ़्टी (National + Fifty) शब्दों से मिल कर बना है।  जिसे निफ़्टी 50 कहते है। 

निफ्टी (NSE) नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का बेंचमार्क है। एन‌एस‌ई स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी के अंतर्गत बहुत से निफ्टी इन्डेक्स है, जिस में से पहला और प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 है। 

यह भी पढ़े (NSE) नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज क्या है?

आशा करता हु की आपको निफ़्टी क्या होता है के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ में आ गया होगा, यदि कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

चलिए अब निफ़्टी में निवेश कैसे करें के बारे में समझते है।  

निफ्टी में निवेश कैसे करें? – Nifty Me Invest Kaise Kare

निफ्टी में निवेश करने के बहुत से खंड (सेगमेंट्स) और तरीके हैं। जिसमें निवेश और ट्रेड किया जा सकता है। मगर आज हम बात करेंगे निफ्टी 50 में कुछ महत्वपूर्ण और आसान तरीके कि जिसे कोई भी शुरूआती निवेशक चरण-दर-चरण इस लेख को पढ़ कर आसानी से Nifty Me Invest Kaise Kare के बारे में जान सकते हैं।

यदि आप निफ्टी में निवेश करना चाहते हैं, और शुरूआती निवेशक है, तो आपको शेयर बाजार में कुछ महत्वपूर्ण क़दम उठाने होंगे निवेश करने से पहले। तब जाके आप निफ़्टी में निवेश कर सकते है।

उसके बाद हम निचे बिसतार से Nifty me paisa kaise lagaye या निफ़्टी में इन्वेस्ट कैसे करें तरीकों के बारे में बताया है। 

जिसे आप इस लेख को अंत तक पढ़ कर आसानी से निफ्टी 50 में निवेश कर सकते हैं। 

निफ्टी में निवेश कैसे करें से पहले आपके पास कुछ महत्वपूर्ण चीजों का होना एक दम आवश्यक है। तब ही आप निफ्टी 50 में निवेश कर सकते हैं। जैसे

  1. एक ब्रोकर का होना चाहिए।
  2. एक डिमैट खाता होना चाहिए।

अगर आपके पास पहले से एक स्टॉक ब्रोकर और डिमैट खाता है तो आप इस लेख में आगे बढ़ सकते हैं। यदि नहीं है तो निचे दिए गए जानकारी को अच्छे से पढ़ कर ब्रोकर और डीमैट क्या होता है के बारे में जान सकते है। और अपने लिए अच्छा ब्रोकर और डीमैट खता का चुनाव कर सकते है।  

1. एक ब्रोकर चूने: शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको एक ब्रोकर चुन्ना होगा। ब्रोकर आपको अपने प्लेटफार्म पर शेयर बाजार में निवेश या ट्रेड करने के लिए सेवा उपलब्ध और प्रदान करते हैं। जिसके माध्यम से आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते है। वैसे तो शेयर बाजार में किसी भी खंड (सेगमेंट्स) में निवेश और ट्रेड करने के लिए ब्रोकर होना अनिवार्य होता है।

भारतीय पूंजी बाजार में बहुत से प्रसिद्धि टाॅप ब्रोकर्स हैं। उनमे से कुछ डिस्काउंट और फुल सर्विस ब्रोकर है। जिनके साथ आप जा सकतें हैं। उदाहरण के लिए यहां कुछ भारतीय टाॅप लोकप्रिय ब्रोकर्स है। जैसे

इत्यादि  ब्रोकर्स में से अपने अनुसार किसी एक ब्रोकर को चुन सकते हैं, जो आपके लिए सही हो।

 Note: शेयर बाजार में ब्रोकर्स चुनने से पहले कुछ बातों आपको ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले ब्रोकर प्लेटफार्म लगनेवाला शुल्क क्योंकि ब्रोकर्स बहुत से प्रकार के शुल्क लेतें है। जिसमें से कुछ मुख्य शुल्क इस प्रकार से है।

  • ब्रोकरेज शुल्क (Brokerage Charges)
  • डिमैट खाता शुल्क (Account Opening Charge) 
  • खाता रख रखाव शुल्क (AMC Charge)
  •  इक्विटी डिलेवरी शुल्क
  •  डीपी शुल्क
  • STT शुल्क  

इत्यादि शुल्क लगते हैं। यदि आप शेयर बाजार न‌ए है तो आपको चाहिए कि डिस्काउंट ब्रोकर चुने जो आपके लिए सही हो। इन टॉप ब्रोकरों में बहुत ऐसे डिस्काउंट और अच्छे ब्रोकर है, जो कुछ शुलको मे छूट देते है। जैसे खाता खोलने और खाता रख रखाव शुल्क नहीं लगता है। 

2. एक डिमैट खाता खोले: जब आप किसी एक ब्रोकर को चुन‌ लेते हैं, तो उस ब्रोकर के साथ एक डिमैट खाता खोलें। 

फ्री Upstox डीमैट खाता खोले

डिमैट खाता से स्टॉक मार्केट में शेयर्स खरीदने, शेयर्स रखने और बेचने का सुविधा मिलता है। जिससे आप शेयर बाजार में निवेश और स्टॉक खरीद और बेच सकते है।

Read also. Demat Account क्या है 2024: जानिए उदेश्य, कार्य, फायदे और नुक्सान।

जैसे बैंक खाते से हम पैसों का लेन देन करते है। वैसे ही शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट खता की अवसक्ता होती है। और शेयर बाजार में अपने प्रतिभूतियों (Securities) यानि शेयर बाजार में किसी भी खंड में निवेश किये हुए पैसे और ख़रीदे हुए शेयर्स को डीमैट खाता में ऑनलाइन इलेक्ट्रोनिक रूप में रखतें हैं। 

जब आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक ब्रोकर और सफलतापूर्वक डिमैट खाता खोल लेते हैं। तब आप निफ़्टी में निवेश कर सकते है। तो चलिए निफ्टी में निवेश कैसे करें तरीके के बारे में चरण-दर-चरण निचे समझते हैं।

Nifty 50 me Invest Kaise Kare (How to invest in Nifty 50 in Hindi)

निफ्टी 50 में निवेश करने के यहां कुछ 4 चार महत्वपूर्ण तरीके हैं। जिसके बारे में हमने आसान शब्दों में यहां उल्लेख किया है। जिसमे बताया हु कि शूरूआति निवेशकों के लिए कौन कौन सा तरीका अच्छा हो सकता है। निवेश शुरू करने के लिए। 

Nifty 50 Me Invest Kaise Kare
Nifty 50 Me Invest Kaise Kare

निफ्टी 50 भारतिय शेयर बाजार में सबसे बड़ा और बहुत लोकप्रिय स्टॉक इंडेक्स है। इसमें भारत का सबसे बड़ी 50 कम्पनीओं का फ्री-फलोट शेयर्स की मूल्य के आधार पर चुनाव किया जाता है। इसमें स्टॉक बहुत स्थिर होते हैं। यह एक अच्छा चुनाव हो सकता शेयर बाजार में निवेश शुरू करने के लिए।

क्योंकि इसमें भारत की टाॅप 50 बड़ी कम्पनियां आति है। इसीलिए शेयर बाजार में सब निवेशों से सबसे ज्यादा सुरक्षित निफ्टी 50 में निवेश का मना जाता है। शेयर मार्केट में जोखिम हर निवेश में होता है, किसी में ज्यादा किसी में कम। मगर इसमें जोखिम का सम्भावना कम होता है।

जिसे आप चरन-दर-चरन इस लेख को सही से पढ़ कर निफ्टी में निवेश कैसे करें के बारे सही जानकारी और सरल तरीके से निफ्टी 50 में निवेश करना सीख सकते हैं।

#1. निफ्टी का ईटीएफ (ETF’s) में निवेश कर सकते हैं ।

Nifty ETF kya hota hai: निफ्टी 50 इन्डेक्स का ईटीएफ (ETF’s) खरीद कर निवेश कर सकते हैं। (ETF full form in hindi) ETF का मतलब Exchange Traded Fund होता है, स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफार्म पर ट्रेड होने वाले फंद को एक्सचेंज ट्रेडेड फंड कहते हैं। जैसा कि आपको पता होगा कि एन‌एस‌ई निफ्टी 50 इन्डेक्स को Direct नहीं खरीदा जा सकता है।

इस लिए निफ्टी 50 इन्डेक्स का ETF वर्ष 2002 Niftybees के नाम से नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज ने लांच किया था। अभी के समय में ETF का एक शेयर का मुल्य लगभग 200 रुपया है। यह निफ्टी कि तरह होता है जैसे निफ्टी 50 इन्डेक्स बढ़ेगा वैसे ही आपका ईटीएफ निवेश बढ़ेगा।

निफ्टी 50 इन्डेक्स के ETF में निवेश करने के लिए आपको ब्रोकर प्लेटफार्म पर Nifty 50  ETF लिख कर सर्च करें। आपको बहुत सारी निफ्टी 50 ईटीएफ कंपनियां मिल जाएगी। जैसे

  • SBI- ETF Nifty 50 
  • Nippon India ETF Nifty Bees
  • HDFC Nifty 50 ETF
  • ICICI Prudential Nifty 50 ETF
  • Kotak Nifty 50 ETF

इत्यादि कम्पनियों में से किसी एक को चुन कर निफ्टी 50 इन्डेक्स ईटीएफ खरीद कर निवेश कर सकते हैं।

जब आप निफ्टीबिस का ETF खरीद कर निवेश करते हैं तो आपका पैसा निफ्टी 50 इन्डेक्स में लिस्टेड भारत के टाप 50 सबसे बड़ी कंपनियों में निवेश हो जाता है। 

जैसे जैसे निफ्टी 50 इन्डेक्स बढ़ेगा वैसे ही आपका ईटीएफ बढ़ेगा। जैसे जैसे निफ्टी 50 प्रदर्शन करेगा वैसे वैसे आपका ईटीएफ प्रदर्शन करेगा। वैसे देखें तो निफ्टी पिछले 10 वर्षों से वार्षिक लगभग 10 से 15 परसेंट का बढाव देखने को मिल रहा है।

अन्य पढ़े: निफ़्टी 50 ETF में सिप कैसे करे

#2. निफ्टी 50 इन्डेक्स फंड में निवेश कर सकते हैं ।

निफ्टी 50 इंडेक्स फंड यह एक तरह से इक्विटी  मिउचुअल फंड खंड होता है। जो सिर्फ निफ्टी 50 इन्डेक्स को ट्रैक करता है। जिससे आप म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा आसानी से निफ़्टी फिफ्टी में निवेश कर सकते है।  निफ्टी में निवेश करने के लिए आप निफ्टी 50 इन्डेक्स म्यूच्यूअल फंड को चुन कर निवेश कर सकते हैं ।

निफ़्टी 50 इंडेक्स म्यूच्यूअल फण्ड सेग्मेंट्स वाली बहुत से कम्पनियां आपको देखने को मिलेगी जिनमे में से आप अपने अनुसार किसी एक अच्छी कंपनी को चुन कर निवेश कर सकते है। चुनते समय एक्सपैंसे रेश्यो और एग्जिट लोड का जरूर धेयान रखे। 

निफ़्टी 50 इंडेक्स फण्ड में निवेश करने के लिए दिए गए चरण का अनुसरण करें।  

  1. अपने ब्रोकर पलटफोर्म पर ( Nifty 50 Index Fund ) लिख कर सर्च करे। 
  2. सर्च पेज में Index Fund पर क्लिक करे। 
  3. निफ़्टी 50 इंडेक्स म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी चुने।
  4. इंडेक्स फंड म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी से जुडी कागजात को धेयान से पढ़े
  5. Start SIP पर या One-time विकल्प पर क्लिक करे। 
  6. अपने लक्ष अनुसार पैसे और समय तय करके निवेश करे। 

जब आप निफ्टी 50 इन्डेक्स म्यूच्यूअल फंड चुन कर निवेश करते हैं, तो म्यूच्यूअल फण्ड मतलब (AMC) ऐसिट मैनेजमेंट कमपनी आपके पैसे को सीधे निफ्टी 50 में लिस्टेड टॉप 50 बडी कम्पनियों में निवेश कर देती है। 

जिससे आपका का निवेश भी डायवर्सिफाइ हो जाता है। चुकी अगर कुछ कंपनियों का निफ़्टी फिफ्टी में अच्छा प्रदर्शन नाहो तो भी बाकी कम्पनियों की अच्छी प्रदर्शन से आपका निवेश संतुलित रहता है, यानि भरपाई हो जाता है।

#3. SIP सेवा शूरु करके निवेश कर सकते हैं । 

SIP का अर्थ सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। नाम से ही पता चल जा रहा है कि एस‌आइपि क्या है। SIP से आप शेयर बाजार में कम से कम पैसे से यानी 100 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। 

SIP शूरू करने के लिए आपको निवेश का राशि और महीना और तारीख निर्धारित करना होता है। 

जिससे हर महीना खाता से तय किया गया पैसा आटोमेटिक कट कर निवेश हो जाता है।

जब आप निवेश के किए SIP सेवा शुरू करते हैं तो ब्रोकर SIP सेवा को आपके खाता से जोड़ देता है। जिससे हर महीना खाता से पैसा कट कर निवेश हो जाता है। इसका खास बात यह है कि आप जब चाहे अपने निवेश के पैसे को अपने सुविधा अनुसार बढ़ा या घटा या बन्द या चालू कर सकते हैं।

आप Nifty 50 ETFs और Nifty 50 Index Mutual funds में भी एसआईपी (SIP) सेवा शुरू करके निवेश कर सकते है। निफ़्टी 50 में SIP कैसे करे पूरी प्रक्रिया जानने के लिए लिंक पैर क्लिक करे।

#4. सीधे शेयर्स खरीद कर निवेश कर सकते हैं 

निफ्टी 50 में लिस्टेड कम्पनियों का सीधे शेयर्स खरीद कर निवेश कर सकते हैं। जोकि 13 अलग अलग सेक्टर से आती है। जिनमें से कुछ लोकप्रिय और अच्छी प्रदर्शन वाली कम्पनियों के शेयरों में से अपने लक्ष्य अनुसार चून‌ कर निवेश कर सकते हैं। 

अगर आपके पास पहले से ही किसी कंपनी का चुनाव है, और वोह कम्पनी निफ्टी 50 इन्डेक्स में है तो उसका सीधे शेयर्स खरीद कर निवेश कर सकते हैं। 

Nifty Me Invest Kaise Kare Review Hindi

निफ़्टी क्या है ?लोकप्रिय शेयर बाजार इंडेक्स है 
निफ़्टी 50 में कितने कम्पनी है इंडिया के टॉप 50 सबसे बड़ी कंपनियां है 
निफ़्टी फिफ्टी प्रकार लार्ज कैप 
निफ़्टी का पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी फिफ्टी 
निफ़्टी में कैसे निवेश करे ?ई टी एफ या निफ़्टी इंडेक्स म्यूच्यूअल फण्ड में 
निफ़्टी किसका बेंचमार्क है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया का बेंचमार्क है 
निफ़्टी 50 की नींव21 अप्रैल वर्ष 1997 
Website Nseindia.com
Source Google

FAQs: निफ्टी में निवेश कैसे करें सवाल जवाब

निफ्टी 50 सुरक्षित है ?

हाँ. निफ़्टी 50 भारत में सबसे सुरक्षित स्टॉक एक्सचेंज फ्लेटफॉर्म है। यह (SEBI) सेबी और भारत सर्कार द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है। निफ़्टी 50 (एनएसई) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया का मुख्य सूचकांक निफ़्टी 50 है।  

निफ्टी में पैसे कैसे कमाए?

निफ़्टी में पैसे कमाने के लिए निफ़्टी सेग्मेंट्स में निवेश और ट्रेड करके पैसे कमा सकते है।

क्या मैं शेयर बाजार में 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?

जी हां, आप शेयर बाजार में म्यूच्यूअल फण्ड में 100 रूपए से SIP शुरू करके निवेश कर सकते है।

निफ्टी बढ़ने से क्या होता है ?

निफ़्टी बढ़ने से यह पता चलता है की भारतीय शेयर बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, और निफ़्टी में लिस्टेड कम्पनियों को अच्छा मुनाफा हो रहा है और शेयर्स का मूल्य भी बढ़ता है। जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो और निवेश में बहुत ज्यादा लाभ होता है।

निफ़्टी में पैसा कैसे लगते है ?

निफ़्टी इंडेक्स में निफ़्टी आधारित खंडो में ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक रूप से पैसे लगते है। निवेशक ब्रोकर्स के माध्यम से डीमैट खता खोल कर पैसा लगाते है यानि निवेश होता है।

क्या हम सीधे निफ़्टी में निवेश कर सकते है ?

निफ़्टी में सीधे निवेश नहीं किया जा सकता है, निफ़्टी में निवेश करने के लिए निफ़्टी आधारित खंड जैसे निफ़्टी का (ETFs) ईटीएफ और म्यूच्यूअल इंडेक्स फण्ड में निवेश कर सकते है। जैसा की ऊपर लेख में बिस्तार से बताया।

Groww App क्या है

Groww App Charges in Hindi

निष्कर्ष – निफ्टी में निवेश कैसे करें से क्या सीखे। 

जैसा की आप इस में लेख  हमने जाना और सीखा की निफ़्टी क्या है, Nifty me invest kaise करते है, और कोन कोन से तरीके है, जिसका अनुसरण करके आसानी से निफ्टी 50 में निवेश किया जा सकता है। 

उम्मीद करते है की आपको निफ्टी में निवेश कैसे करें इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। यदि नहीं तो नीचे कमेंट बॉक्स में बे झिझक पूछ सकते है।

आशा करते है की आपको हमारी यह लेख निफ्टी में निवेश कैसे करें बहुत पसंद आयी होगी। यदि आपके मन इससे जुड़ी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कृपया कमेन्ट करें और अपना अनुभव भी हमारे साथ साझा करें।

किसी भी प्रकार के समस्या और शेयर बाजार से रोजाना अवगत रहने के लिए हमारे साथ जुड़े हम पुरी कोशिश करते हैं कि इस टेक्नोलॉजी के दौर में सही और सटीक जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से दे सकें।

यह लेख आपको अच्छा लगा तो Star ⭐ ✨ Rating 👍 दे कर हमें प्रोत्साहित किजिए और अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए सोसल मीडिया पर शेयर करें जिससे वह भी शेयर बाजार के बारे में जान सके। धन्यवाद 🙏 आपका दिन शुभ हो

4.3/5 - (21 votes)

Invest Khoj Author logo

InvestKhoj Team

मेरा नाम Mizu हैं। मैं इस InvestKhoj.com ब्लॉग का Founder हु। हम एक टीम है। इस ब्लॉग पर आपको रोजाना इंवेस्टिंगि, म्यूच्यूअल फण्ड, डीमैट अकाउंट, आईपीओ गाइड, और निवेश समाचार इत्यादि सही जानकारी मिलेगी। Read more...

Disclaimer: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य के लिए है और किसी भी तरह से निवेश सलाह नहीं है। निवेश में जोखिम शामिल है। कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।. This blog article is for educational and informational purposes only. Not for advice and recommendation.

4 thoughts on “(2024) में निफ्टी में निवेश कैसे करें?, जानिए आसान 5 स्टेप, How to Invest in Nifty 50 in Hindi।”

  1. Muze y janna h. Ki kya nifty50 m
    Or
    Intrday trading. Jo charg kiya jata h.wo pr shair hota hota h. Ya
    Fir day k according.

    NIfty50 or intraday dono ki jankari dene ki krpya kry

  2. प्रति ट्रेड के हिसाब से चार्ज लगता है | ब्रोकरेज चार्ज जो की 20 रुपये या 0.05% प्रति ट्रेड के हिसाब से जो भी कम हो होता है, इसके अलावा शेष चार्ज ट्रेडिंग वैल्यूम के अनुसार लगता है |

Leave a Comment