निफ्टी 50 में SIP करना भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने का एक लोकप्रिय तरीका है। यह न सिर्फ शुरुआती नौजवान निवेशकों बल्कि अनुभवी निवेशकों के लिए भी एक आकर्षक विकल्प है। निफ़्टी 50 भारतीय शेयर बाज़ार एनएसई एक्सहेंज का एक लोकप्रिय मुख्य सूचांक है। निफ़्टी 50 में देश की 13 अलग अलग सेक्टरों से आने वाली भारत के सबसे बड़ी टॉप 50 कंपनियों के स्टॉक लिस्टेड होते है। शुरुआती निवेशकों को निफ़्टी 50 में सिप कैसे करे के लिए एक अछा डायवर्सिफ़ाई पोर्टफोलियो का विकल्प हो सकता है।
दोस्त आज हम Nifty 50 me SIP Kaise Kare लेख में भारतीय शेयर बाज़ार में शुरुआती लोगो के लिये निफ़्टी 50 में एसआईपी कैसे करे तरीके को निचे चरण दर चरण पूरी आसान और सरल भाषा में प्रक्रिया बताया है। जिससे कोई भी शुरुआती निवेशक इस लेख में दी गई चरण (Step) का प्लान करके के भारतीय शेयर बाज़ार में निफ़्टी फिफ्टी में एसआईपी कर सकता है।
चलिए Nifty 50 me SIP kaise kare प्रक्रिया को शुरू करते है बिना समय गवा।
📝 लेख विषय 👇
Nifty 50 me SIP Kaise Kare- How to SIP in Nifty 50 in Hindi
निफ़्टी 50 में एसआईपी के माध्यम से निवेश करने के लिए आपके पास दो मुख्य खंड विकल्प होते है। जो निफ़्टी 50 सूचांक में लिस्टेड भारतीय टॉप 50 बड़ी कंपनियों शेयर को ट्रैक करके निवेश करती है। जो की पहला (1) निफ़्टी 50 इंडेक्स फण्ड और दूसरा (2) निफ़्टी 50 ETF जिस में आप आसानी से निफ़्टी 50 में टॉप 50 बड़ी भारतीय कंपनियों के शेयरों में एसआईपी के माध्यम से निवेश कर के हिस्सेदार बन सकते है।
भारतीय शेयर बाज़ार में निफ़्टी 50 में एसआईपी कैसे करे के लिए सबसे पहले आपको कुछ महत्पूर्ण कदम उठाने होंगे जिससे आप शेयर बाज़ार निफ़्टी 50 में एसआईपी कर सकते है। निफ़्टी में एसआईपी करने के लिए नीचे बताए गए इन निम्नलिखित चिज़ों का आपके पास होना अवशक है। जो की निम्नप्रकार से है।
- आपके पास एक डिस्काउंट ब्रोकर होना चाहिए
- उस ब्रोकर के साथ डिमैट और ट्रेडिंग खाता होना चाहिए
- आपके खाते में एसआईपी के लिए प्रयाप्त राशि होना चाहिए
बेगैर इन चीजो का आप निफ़्टी 50 में एसआईपी के ज़रिए निवेश नहीं कर सकते है।
अगर आपके पास पहले से ही स्टॉक ब्रोकर है और उसके साथ डिमैट और ट्रेडिंग खाता है, तो आप नीचे लेख चरण 03 में आगे बढ़ सकते है।
यदि आप शुरुआती निवेशक है और भारतीय शेयर बाज़ार में निफ़्टी 50 में एसआईपी करना चाहते है। तो चिंता मत कीजिए हम आपको Nifty 50 me SIP kaise Kare पूरी प्रक्रिया में भारतीय शेयर बाज़ार में सस्ता ब्रोकर चुनने, उस ब्रोकर के साथ डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने और Nifty 50 में SIP के ज़रिए निवेश करने इत्यादि तक पूरी मार्गदर्सक करेंगे एक दम आसान और सरल हिन्दी भाषा में।
शुरुआती निवेशकों के लिए निफ़्टी 50 में सिप कैसे करे पूरी प्रक्रिया
निफ़्टी 50 में सिप (SIP) कैसे करे प्रक्रिया को किसी एक ब्रोकर को चुन कर निफ़्टी 50 में सिप कैसे करते है तरीक़े को बताया है। इस तरीक़े से आप किसी भी ब्रोकर प्लेटफार्म पर निफ़्टी 50 निवेश कर सकते है। जानने के लिए कृपया नीचे बताये गये निम्नलिखित चरण का ध्यान से पालन करके निफ़्टी 50 में एसआईपी के ज़रिए निवेश करे।
चरण 01: एक डिस्काउंट ब्रोकर चुने
भारतीय शेयर बाज़ार में एक सस्ता डिस्काउंट ब्रोकर चुने। जो आपके निवेश के लक्ष के लिए किफ़ायती और अनुकूल हो, जो आपके निवेश में बचत करने में मदद करता हो।
शेयर बाज़ार में सस्ता ब्रोकर चुनने के लिए सबसे पहले ब्रोकर के ब्रोकरेज चार्ज को देखे। फिर क्या वह ब्रोकर फ्री डिमैट और ट्रेडिंग खाता प्रदान करता है कि नहीं, फिर उसके बाद उस ब्रोकर ऐप का इंटरफ़ेस को देखे जो आपके चलाने के लिए अनुकूल हो।
भारतीय शेयर बाज़ार में बहुत सारे डिस्काउंट और फुल सर्विस ब्रोकर है। जिनमे से किसी एक को अपने लिए चुन सकते है। मगर ब्रोकर चुनने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो, मेरे नज़र में यह सारी खूबियों के साथ जो मैं ख़ुद उपयोग करता हूँ वह Upstox Broker है। अपस्टॉक्स एक सस्ता डिस्काउंट ब्रोकर ऐप है। इसका ऐप शुरुआती लोगो के लिये बहुत उपयोगी और अनुकूल है। अपस्टॉक्स यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ अपने प्लेटफार्म पर फ्री डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने और साथ ही 0 खाता रख रखाव (AMC) का अवसर परदान करता है।
आप चाहे तो Upstox के साथ जा सकते है, Upstox पर फ्री डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोले।
यदि अपस्टॉक्स के बारे में नहीं जानते कि Upstox क्या है जानने के लिए क्लिक करे।
Upstox ब्रोकरेज चार्जेस के बारे में जानने के लिए क्लिक करे
चरण 02: चुने हुए ब्राइकर के साथ खाता खोले
चुने हुए ब्रोकर के साथ डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोले। आप जिस भी ब्रोकर प्लेटफार्म को अपने लिए चुने है उस ब्रोकर प्लेटफार्म पर डिमैट अकाउंट खोले। यदि आप Upstox स्टॉक ब्रोकर ऐप को चुने है। तो एक ही साथ कुछ ही मिनट में अपस्टॉक्स पर डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है अपस्टॉक्स खाता खोले प्रक्रिया को जानने के लिए क्लिक करे।
चरण 03: ब्रोकर ऐप ओपन करे
आप जिस भी ब्रोकर को चुन कर डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोले है। उस ब्रोकर ऐप को ओपन करे। मैं Upstox ब्रोकर को चुना हूँ तो मैं अपस्टॉक्स ऐप को ओपन करूँगा। यदि आपका भी ब्रोकर Upstox है तो आपको निफ़्टी 50 ETF में sip से निवेश करने में और भी आसानी हो सकती है। क्यूंकि मैं अपस्टॉक्स ब्रोकर ऐप के ज़रिए निफ़्टी 50 ETF में एसआईपी कैसे करे तरीक़े को इसमें नीचे बताया हूँ।
यदि आपका कोई दूसरा ब्रोकर ऐप है, तो कोई बात नहीं, जैसे नीचे मैं तरीक़ा बताया हूँ उसका अनुसरण करके किसी ब्रोकर ऐप में Nifty 50 ईटीएफ में आसानी से निवेश कर सकते है।
चरण 04: Nifty 50 ETF चुने
ब्रोकर ऐप ओपन करने के बाद। ब्रोकर ऐप स्क्रीन पर ऊपर दिए गए सर्च चिह्न पर क्लिक करे और “Nifty 50 ETF” लिख कर सर्च करे। सर्च करने के बाद आपको बहुत सारी निफ़्टी 50 ईटीएफ खंड दिखेगा। जो आपके के लिए सही हो उस निफ़्टी 50 ETF कंपनी का अच्छे तरीक़े से विश्लेषण करे, फिर निफ़्टी फिफ्टी ईटीएफ को चुने।
चरण 05: Buy बटन पर क्लिक करे
Nifty 50 ETF कंपनी को चुनने के बाद, उस ईटीएफ कंपनी पेज पर नीचे आपको बाइ बटन दिखेगा “Buy” बटन पर क्लिक करे।
चरण 06: SIP ऑप्शन चुने
ख़रीद बटन पे क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे ऑर्डर पेज खुलेगा, जहां पे आपसे एटीएफ शेयर मात्रा, और राशि मात्रा पूछेगा। SIP विकल्प चुनने के लिए नीचे “Limit” बटन दिखेगा उसपे क्लिक करे, फिर SIP ऑप्शन चुने। फिर नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करे।
यदि SIP के बैगर आप डायरेक्ट निफ़्टी 50 एटीएफ ख़रीद कर निफ़्टी 50 का ईटीएफ में निवेश करना चाहते है, तो ईटीएफ शेयर मात्रा डाल के जितना मात्रा में ख़रीदना चाहते है, वही से ख़रीद निवेश कर सकते है।
चरण 07: SIP विवरण डाले
SIP विकल्प चुनने के बाद। एसआईपी विवरण पेज आएगा, उसमे एसआईपी विवरण डालना है जैसे SIP Frequency में आपको माह और सप्ताह का विकल्प में से किसी एक चुने, फिर एसआईपी की समय और तारीख़ चुने। फिर कंटिन्यू करे,
चरण 08: SIP के लिए राशि डाले
SIP के लिए राशि या ईटीएफ शेयर मात्रा डालने का ऑप्शन आएगा इसमें आपको जितना का आप मंथली SIP के माध्यम से Nifty 50 में निवेश करना चाहते है, अपने अनुसार राशि या ईटीएफ शेयर मात्रा के विकल्प में से किसी एक चुने।
यह आपके ऊपर है आप चाहे तो हर महीने निफ़्टी फिफ्टी का एक ईटीएफ शेयर या उससे ज़्यादा ख़रीद कर निवेश कर सकते है। या अपने अनुसार हर महीने निफ़्टी 50 ईटीएफ सिप के लिए न्यूनतम राशि तय कर सकते है।
चरण 09: भुगतान SIP पर क्लिक क़रके निवेश करे
निफ़्टी 50 में एसआईपी करने के लिए, SIP राशि या ईटीएफ मात्रा अपने सुविधा अनुसार डालने के बाद, आपको एसआईपी चालू करने के लिए एसआईपी भुगतान करना होगा। जिससे आपका सिप हर महीने शुरू हो जाएगा। एसआईपी भुगतान करने के लिए आपके पास दो विकल्प आएगा।
- पहला (1) ब्रोकर ऐप में पैसा डाल के भुगतान कर सकते है। यदि आपके ब्रोकर ऐप में पहले से राशि जमा किए है और जितना का एसआईपी राशि या ईटीएफ मात्रा चुने है, हर महीने निवेश करने के लिए तो पहली बार वही से हो जाएगा, और अगली बार हर महीने आपके ब्रोकर ऐप में लिंक बैंक खाता से ऑटोमैटिक एसआईपी राशि कट कर निवेश हो जाएगा। यदि आप अपस्टॉक्स का ग्राहक है तो इस पर क्लिक करके अपस्टॉक्स में पैसा कैसे जमा करे के बारे में जान सकते है।
- दूसरा (2) SetUp Auto SIP का विकल्प आएगा। यदि आपके ब्रोकर ऐप पहले राशि मौजूद नहीं है तो, आपको SetUp Auto SIP का विकल्प आएगा, फिर आपको UPI के द्वारा SetUp Auto SIP का बिकल्प चुन कर आपने बैंक खाते से एसआईपी सेट करे और भुगतान करे।
आप इन दोनों में से किसी विकल्प को चुन के हर महीने एसआईपी के माध्यम से Nifty 50 me SIP kaise Kare कर सकते है।
निफ्टी 50 कितना रिटर्न देता है?
निफ़्टी 50 हर साल लगभग 10 से 15% रिटर्न देता है। निफ़्टी 50 पिछले तीन वर्षों में 45.29% का रिटर्न दिया है।
क्या मैं निफ्टी 50 में एसआईपी कर सकता हूं?
हा, बिलकुल आप निफ़्टी 50 में Nifty 50 इंडेक्स फण्ड या निफ़्टी ईटीएफ के माध्यम से निफ़्टी 50 में एसआईपी कर सकते है। तरीक़ा जानने के लिए क्लिक करे
निफ्टी 50 में पैसा कैसे लगाए?
निफ़्टी 50 में में पैसा लगाने के लिए आप निफ़्टी 50 इंडेक्स फण्ड या निफ़्टी 50 का ईटीएफ का तरीक़ा चुन कर निफ़्टी 50 में पैसा लगा सकते है।
क्या मैं निफ्टी 50 को सीधे खरीद सकता हूं?
नहीं, निफ़्टी 50 भारतीय शेयर बाज़ार में एक मुख्य सूचांक है, जो की यह केवल भारतीय शेयर बाज़ार को दर्शाता है। इसे सीधे ख़रीदा नहीं जा सकता है, निफ़्टी 50 का ईटीएफ का शेयर्स ख़रीद कर सीधे निवेश कर सकते है।
ध्यान दे: शेयर बाज़ार में जोखिम शामिल है। इस लेख में बतायी गई निफ़्टी 50 में सिप कैसे करे प्रक्रिया केवल सूचना और एजुकेशनल उदेश्य के लिये है यह कोई निवेश सलाह नहीं। शेयर बाज़ार में निवेश अपने जोखिमों और अनुभव पर करे।
अन्य पढ़े:
Upstox क्या है: क्या Upstox Safe है?, जानिए पूरी Upstox Review in Hindi
INDMoney से पैसे कैसे कमाए; Free में पैसे कमाए INDMoney Refer and Earn कर के
NSE क्या है: निफ़्टी50 क्या होता है, जानिए NSE Full Form, कार्य, उदेश्य हिन्दी में
Groww App Kya hai: क्या ग्रो Safe है, फ़ायदे और नुकसान, Groww App Review in Hindi
निष्कर्ष: Nifty 50 me SIP kaise kare
आप किसी भी ब्रोकर प्लेटफार्म पर ऊपर बताये गये Nifty 50 me SIP kaise kare के तरीक़े को पालन करने निफ़्टी 50 की ईटीएफ में एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते है। यदि चाहे तो आप डायरेक्ट निफ़्टी फिफ्टी का ईटीएफ शेयर ख़रीद कर निवेश कर सकते है। निवेश करने पहले शेयर बाज़ार जोखिमों और अपने वित्तीय हालात और निवेश लक्ष को समझने फिर निवेश करे।
यदि आप भारतीय शेयर बाज़ार में बहुत प्रसिद्ध अपस्टॉक्स डिस्काउंट ब्रोकर के साथ खाता खोल कर निफ़्टी 50 में निवेश करना चाहते है, तो फ्री में Upstox पर डिमैट और ट्रेडिंग खाता कैसे खोलें प्रक्रिया जानने के लिए क्लिक करे।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको निफ़्टी 50 में सिप कैसे करे लेख समझ में आ गया होगा जिससे आपके न में आसानी हो सकते। यदि इस लेख से जुड़ी आपके मन में कोई सवाल या सुझाओ हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर क्लिक करे के शेयर करे और इस लेख को स्तर रेटिंग ज़रूर दे.