INDMoney brokerage चार्जेस क्या है, जानिए भारतीय और अमेरिकी शेयर चार्जेस

शेयर बाज़ार में कदम रखने और निवेश शुरू करने के लिए सबसे पहली और ज़रूरी चीज डिमैट अकाउंट होता है।और दूसरी सबसे महत्पूर्ण चीज स्टॉक ब्रोकर प्लेफ़ॉर्म पे लगने वाले ब्रोकरेज चार्जेस होता है। शुरुआती निवेशकों को चाहिए कि अपने चुने हुवे स्टॉक ब्रोकर की ब्रोकरेज चार्ज के बारे जानना चाहिए निवेश शुरू करने से पहले।

दोस्त हम इस लेख में INDMoney App Brokerage charges kya hai सभी महत्पूर्ण चार्जेस के बारे एक दम आसान हिन्दी भाषा में जानेंगे कि INDMoney ऐप ब्रोकरेज चार्जेस क्या है। यदि आप INDMoney के साथ अपना निवेश शुरू करने का सोच रहे है। और INDMoney में डिमैट अकाउंट खोलने का सोच रहे है , तो आपको डिमैट अकाउंट खोलने और निवेश शुरू करने से पहले INDMoney ऐप में लगने ब्रोकरेज और दूसरे सभी महतपूर्ण हिडन चार्जेस के बारे पहले जान लेना चाहिए।

Please Rate this post

इस लेख में हमने INDMoney ऐप में लगने वाले सभी महत्पूर्ण ब्रोकरेज चार्ज के बारे में जैसे INDMoney डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्जेस, (AMC) खाता रख रखाव चार्जेस, इक्विटी डिलीवरी, इक्विटी इंट्राडे, फ्यूचर एंड ऑप्शन चार्जेस और म्यूच्यूअल फण्ड, एसआईपी, IPO, और दूसरे चार्जेस STT, DP, GST, स्टाम्प ड्यूटी, एक्सचेंज चार्जेस इत्यादि के बारे में आपको बतायेंगे।

यह सभी महत्पूर्ण चार्ज के बारे में जानने के लिए कृपया लेख पूरा पढ़े।

WhatsApp Group Join Now

यदि आप नए है और INDMoney ऐप के बारे जानना चाहते है तो INDMoney App क्या है पर क्लिक करे। 

इसके अलावा यदि आप INDmoney पर अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश के लिए इच्छुक है, तो आपको INDmoney ऐप पर अमेरिकी शेयर बाज़ार में लगने वाले ब्रोकरेज चार्जेस के बारे में जान लेना चाहिए।

हम इस लेख में भारतीय शेयर बाज़ार से ले कर अमेरिकी शेयर बाज़ार में लगने वाले INDMoney ब्रोकरेज चार्जेस के बारे में जैसे, US Stocks डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्जेस, म्यूच्यूअल फण्ड, SIP चार्जेस इत्यादि के बारे में भी बताया है जिससे आप INDStocks और US Stocks दोनों में INDMoney ऐप ब्रोकरेज चार्जेस से जुड़ी कोई दुविधा नहीं रहेगी।

चलिए शुरू करते है INDMoney app brokerage charges kya hai लेख हिन्दी में।

INDMoney App Brokerage charges kya hai

INDMoney ऐप ब्रोकर अपने प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार के निवेश और ट्रेड सेग्मेंट्स की सुविधा परदान करता है। जिसका वह उस सेवा और सुविधा के बदले ब्रोकरेज चार्ज वसूल करता है। INDMoney ऐप पर बहुत से प्रकार के सेग्मेंट्स में अलग अलग प्रकार के ब्रोकरेज और दूसरे चार्जेस लेता है। जैसे कुछ महत्पूर्ण चार्जेस का नाम निम्नप्रकार से है,

  • ब्रोकरेज चार्ज 
  • डीपी चार्ज 
  • एसटीटी चार्ज 
  • एक्सचेंज ट्रांजेक्शन  चार्ज 
  • जीएसटी  चार्ज 
  • स्टाम्प ड्यूटी चार्ज 
  • ऑटो स्क्वायर ऑफ चार्ज
  • दूसरे चार्ज इत्यादि होते है।

यह सारी महतपूर्ण चार्जेस INDMoney ऐप पर दिये गए अलग अलग सेवाओं और सुविधा पर निर्भर करता है।

यह सभी महतपूर्ण चार्जेस को को नीचे लेख और टेबल के माध्यम से बिस्तार से समझाया और बता गया है। की कौन-कौन सी चार्जेस आपको देने होते है, यदि आप INDMoney ऐप प्लेटफार्म द्वारा दिये गये सेवाओं और सुबिधाओ को उपयोग करते है तो।

यह सभी महत्पूर्ण चार्ज के बारे में जानने के लिए कृपया लेख पूरा पढ़े।

INDMoney डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट चार्जेस

INDMoney ऐप अपने ग्राहकों को फ्री में डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का सुविधा प्रदान करता है। और साथ ही डिमैट और ट्रेडिंग खाता रख रखाव (AMC) चार्जेस भी जीरो 0 वसूल करता है। मतलब, INDMoney ऐप पर जीरो 0 (AMC) खाता रख रखाव चार्जेस के साथ। निःशुल्क डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है।

इसे टेबल के माध्यम से समझिए।

INDMoney INDstocks Demat और Trading अकाउंट चार्जेस
Demat Account Openingनिःशुल्क (0)
Trading Account Openingनिःशुल्क (0)
Account Maintenance खाता रख रखाव निःशुल्क (0)

INDMoney Mutual Fund और SIP चार्जेस

INDMoney ऐप 0 कमीशन के साथ निःशुल्क म्यूच्यूअल फण्ड खाता, म्यूच्यूअल फण्ड खाता रख रखाव और SIP इत्यादि में निवेश की निःशुल्क सुविधा प्रदान करता है।

इसे भी टेबल के माध्यम से समझे।

INDMoney ऐप म्यूच्यूअल फण्ड और SIP चार्जेस
Mutual Fund Account openingनिःशुल्ककि (0)
Mutual Fund Account maintenance निःशुल्ककि (0)
Mutual Fund कमीशन निःशुल्ककि (0)
SIP निवेश निःशुल्ककि (0)

कुल मिला कर यदि आप INDMoney app म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टिंग सहमेंट्स में निवेश करते है तो इंडमोने ऐप निःशुल्क ब्रोकरेज चार्ज करता है।

Indmoney ऐप फिक्स्ड डिपोजिट चार्जेस

indmoney ऐप फ्री FD अकाउंट के साथ फिक्स्ड डिपाजिट निवेश खंड में निःशुल्क ब्रोकरेज चार्ज प्रदान करता है।

यदि आप INDMoney ऐप में Fixed Deposit खंड में निवेश करते है, तो आपसे कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं लेता है।

FD Account Opening fee FD Txn  Tracking चार्जेस
(0)

INDMoney app Equity Brokerage चार्जेस

INDMoney App इक्विटी इंट्राडे ट्रेड और इक्विटी डिलीवरी निवेश ख़रीद और बिक्री (Buy/Sell) दोनों पर प्रति ऑर्डर 0.05% से ₹20 (जोभी कम हो ) उसके हिसाब से ब्रोकरेज चार्ज लेता है। मतलब,

आप चाहे इक्विटी इंट्राडे पर ट्रेडिंग करे या इक्विटी डिलीवरी खंड में निवेश करे, ख़रीद और बेच दोनों पर प्रति ऑर्डर 0.05% से ₹20 जो भी कम हो उसके हिसाब से ब्रोकार्ज चार्ज देना पड़ता है।

टेबल के मध्यम से समझे।

INDMoney इक्विटी इंट्राडे और डिलीवरी चार्जेस
इक्विटी इंट्रा डे ट्रेडिंग 
0.05% से ₹20 तक जो भी कम हो 
इक्विटी डिलीवरी 

INDMoney Future and Option चार्जेस

INDMoney ऐप फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेड ख़रीद और बिक्री (Buy/Sell) दोनों पर प्रति ऑर्डर फ्लैट ₹20 के हिसान ब्रोकरेज चार्ज लेता है। मतलब,

आप चाहे फ्यूचर एंड ऑप्शन सहमेंट्स ट्रेड में Call Buy या पुट करे दोनों सूरतों में आपको पर निष्पादित ऑर्डर फ्लैट ₹20 के हिसाब से ब्रोकरेज चार्ज देने होंगे।

टेबल के माध्यम से समझे।

INDMoney F&O ब्रोकरेज चार्जेस
Future कॉल या पुट   फ्लैट ₹20 पर निष्पादित ऑर्डर 
Option कॉल या पुट 

INDMoney Pledge (गिरवी) ऑर्डर ब्रोकरेज चार्ज

INDMoney गिरवी ऑर्डर के लिए ₹0 ब्रोकरेज चार्ज करता है, और गिरवी ना रखने (unpledged) ऑर्डर के लिए ₹20 + GST ब्रोकरेज चार्ज करता है। मतलब 

जब आप INDMoney ऐप में अपने होल्डिंग के आधार पर निवेश या ट्रेड के लिए गिरवी ऑर्डर देते है, तो ₹0 चार्ज देना होता है। वही जब उस गिरवी को गिरवी ना रखें का ऑर्डर देते है तो आपको ₹20 +GST  ब्रोकरेज चार्ज देना होता है।

टेबल के माध्यम से 

INDMoney Pledge ऑर्डर ब्रोकरेज चार्ज 
Pledge (गिरवी) ऑर्डर के लिए ₹0
unpledge (गिरवी न रखने) ऑर्डर के लिए ₹20+GST

INDMoney DP ब्रोकरेज चार्जेस

INDMoney ऐप डीपी ब्रोकरेज चार्ज इक्विटी इंट्राडे ट्रेडिंग सेग्मेंट्स में ख़रीद और बिक्री दोनों पे पर ऑर्डर ₹0 डीपी ब्रोकरेज चार्ज लगता है।

और इक्विटी डिलीवरी और ETF सेग्मेंट्स में दोनों पर सिर्फ़ बिक्री पे पर ISIN स्क्रैप ऑर्डर पे ₹13.50+GST ब्रोकरेज चार्ज लगता है।

मतलब,

जब आप INDMoney ऐप पर इक्विटी इंट्राडे खंड में ट्रेड करते है, तो ख़रीद और बिक्री दोनों पे पर ऑर्डर ₹0 डीपी चार्ज वसूल करता है। और जब आप इक्विटी डिलीवरी और ETF खंड में अपने शेयर बिक्री करते है तो आपको पर ISIN ऑर्डर पे ₹13.50+ GST INDMoney डीपी ब्रोकरेज चार्ज देने होंगे।

टेबल के माध्यम से समझे।

INDMoney DP चार्ज
इक्विटी इंट्राडे ₹0 ख़रीद और बिक्री पर 
इक्विटी डिलीवरी ₹13.5+GST बिक्री पर 
ईटीएफ (ETF)₹13.5+ GST बिक्री पर 

INDMoney App Regulatory Charges in Hindi

INDMoney ऐप ब्रोकर प्लेटफार्म पर दिए गए सेग्मेंट्स सेवाओं में निवेश और ट्रेड पर ब्रोकरेज चार्जेस के साथ साथ रेगुलेटरी चार्जेस भी देने होते है। यह रेगुलेटरी चार्जेस निवेश और ट्रेडिंग वॉल्यूम मूल्य के आधार पर लगते है। इस प्रकार के रेगुलेटरी चार्जेस लगभग भारतीय सभी ब्रोकर प्लेटफार्म पर लगते है। INDMoney ऐप रेगुलेटरी चार्जेस निम्नप्रकार से है। 

टेबल के मध्यम से समझे।

रेगुलेटरी चार्जेस इक्विटी इंट्राडे और डिलीवरी फ्यूचर एंड ऑप्शन 
इंट्राडे डिलीवरी फ्यूचर ऑप्शन 
एक्सचेंज ट्रांजेक्शन  ख़रीद बिक्री दोनों पर0.00322%  NSE0.00375%  BSENSE 0.00188% (अनुबंध मूल्य पर)
BSE 0
NSE 0.0495% (प्रीमियम पर) BSE 0.0050% (प्रीमियम पर)
STT (सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स) 0.10% खरीद और बिक्री0.025% बिक्री0 खरीद 0.0125% बिक्री0 खरीदें 0.0625% (प्रीमियम पर) बिक्री 
स्टाम्प ड्यूटी 0.015% खरीद0.003% खरीद0.002% खरीद 0 बिक्री0.003% खरीद 0 बिक्री 
SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) खरीद बिक्री दोनों पर  0.0001%  टर्नओवर के हिसाब से0.0001%  टर्नओवर के हिसाब से0.0001%  टर्नओवर के हिसाब से0.0001%  टर्नओवर के हिसाब से
IPFT  (इंवेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड ट्रस्ट)  खरीद बिक्री दोनों पर0.0001%  टर्नओवर के हिसाब से0.0001%  टर्नओवर के हिसाब से0.0001%  टर्नओवर के हिसाब से0.0005%  टर्नओवर के हिसाब से

यह रेगुलेटरी चार्जेस एक्सचेंज प्लेटफार्म, सेबी, भारतीय और राज्य सरकार द्वारा लिया जाता है।यह सभी चार्ज के बारे में और अधिक जानने के लिए INDMoney प्लेटफार्म पर जाये।

INDMoney App GST चार्जेस 

INDMoney ऐप पर ब्रोकरेज चार्जेस और दूसरे चार्जेस के अलावा आपको इन सभी शुल्कों जैसे की ब्रोकरेज, डीपी शुल्क, एक्सचेंज ट्रांजेक्शन शुल्क, सेबी टर्नओवर शुल्क और ऑटो स्क्वायर-ऑफ इत्यादि शुल्कों पर 18% GST भी देना होगा।

यह सभी मुख्य और महत्पूर्ण INDMoney ऐप INDStock ब्रोकरेज चार्जेस है, जो हमने इस लेख में ऊपर बताया यह सभी INDMoney ऐप INDStocks भारतीय शेयर बाज़ार के चार्जेस है। उनके लिए जो लोग भारतीय शेयर में INDMoney ऐप के साथ निवेश या ट्रेड करना चाहते है।

अब हम इस लेख में जनेंगे INDMoney ऐप US Stocks  ब्रोकरेज चार्जेस के बारे में जो लोग INDMoney ऐप के साथ अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहते है।

INDMoney US Stocks ब्रोकरेज चार्जेस क्या है।

INDMoney ऐप US Stocks (अमेरिकी शेयर बाज़ार) में अमेरिकी कम्पनियों के शेयरों में निवेश जैसे अमेरिकी कम्पनियों के शेयरों को ख़रीदना बेचना और SIP निवेश की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप INDMoney ऐप के साथ अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहते है, तो आपको उसपे लगने वाले ब्रोकरेज चार्जेस के बारे जान लेना चाहिए निवेश करने से पहले।

INDMoney US stocks Brokerage Charges in hindi

अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश करने का दो (2) ऑप्शन प्रदान करता है। पहला (1) Global Access दूसरा (2) Direct Access (NSEIX) दोनों में ब्रोकरेज चार्जेस अलग-अलग प्रकार से है। जिनमे से मुख्य चार्जेस निन्मप्रकार से है, जैसे,

  • ब्रोकरेज चार्ज 
  • प्लेटफार्म चार्ज 
  • एक्सचेंज ट्रांजेक्शन
  • टर्नओवर चार्ज  
  • अकाउंट ओपनिंग इत्यादि चार्जेस है।

सभी अमेरिकी शेयर बाज़ार ब्रोकरेज चार्जेस को नीचे टेबल के माध्यम से बताया है।

INDMoney ऐप US Stocks ब्रोकरेज चार्जेस

इंडमोने ऐप में अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश का ( 2 ) ऑप्शन है। इन दोनों ऑप्शन में कुछ अलग प्रकार से ब्रोकरेज और प्लेटफार्म चार्जेस शामिल है।

पहला (1) ग्लोबल एक्सेस दूसरा (2) डायरेक्ट एक्सेस (NSEIX)

इन चार्जेस को टेबल के माध्यम से स्मझे।

अमेरिकी शेयर बाज़ार ब्रोकरेज चार्ज 
चार्जेसग्लोबल एक्सेस डायरेक्ट एक्सेस NSEIX
ब्रोकरेज चार्ज 0.15% सभी अमेरिकी स्टॉक्स पर₹0 सभी अमेरिकी स्टॉक्स पर
INDMoney प्लेटफ़ार्म शुल्क   जमा राशि का ₹1000 तक सीमित 0.75% 0.75%

INDMoney US Stocks ट्रेडिंग अकाउंट ओपनिंग चार्ज

INDMoney ऐप अपने ग्राहकों को अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश के लिए फ्री ट्रेडिंग अकाउंट खोलने और जीरो 0 खाता रख रखाव चार्ज की सुविधा प्रदान करता है। आप अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए इंडमोने US Stock पर निःशुल्क ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते है। मगर इसके अलावा कुछ अन्य शुल्क जैसे एक्सचेंज ट्रांजेक्शन चार्ज, टर्नओवर चार्जेस इत्यादि अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश पर लगते है।

टेबल के माध्यम से समझे।

INDMoney अमेरिकी शेयर बाज़ार चार्जेस
ट्रेडिंग अकाउंट  0 
खाता रख रखाव AMC0
प्रोफाइल वेरिफिकेशन 0
ट्रैकिंग 0
SIP निवेश 0
US Stocks निकासी 0
IFSCA टर्नओवर 0.0001%
एक्सचेंज ट्रांजेक्शन 0.12%

ध्यान दे: इस लेख में बताये गए INDMoney ऐप ब्रोकरेज चार्जेस से जुड़ी सभी जानकारी का सोर्स INDMoney प्लेटफार्म से है। समय के साथ इंडमोने इन शुल्कों में जब चाहे बदलाओ कर सकता है। हम उसके ज़िम्मेदार नहीं है। यहा बताए गए सभी चार्जेस और अन्य दूसरे शुल्कों के बारे में सही से जानने के लिए INDMoney वेबसाइट पर जाये।

INDMoney ऐप डिमैट और ट्रेडिंग चार्जेस क्या है?

INDMoney ऐप अपने ग्राहकों को फ्री में डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के साथ जीरो 0 (AMC) खाता रख रखाव  सुविधा प्रदान करता है।

IND मनी कितना ब्रोकरेज लेती है?

INDMoney इक्विटी खंड में 0.05% से ₹20 जो भी कम, और फ्यूचर एंड ऑप्शन में फ्लैट ₹20 ख़रीद और बिक्री दोनों पर ब्रोकरेज लेता है।

निष्कर्ष: INDMoney Brokerage Charges kya hai

INDMoney ऐप अपने प्लेटफार्म पे लो ब्रोकरेज चार्जेस के साथ विभिन्न प्रकार के सेवाएं और सुविधा प्रदान करता है। इंडमोने ब्रोकरेज चार्जेस बाक़ी ब्रोकरों के मेल बहुत कम ब्रोकरेज चार्ज वसूल करता है। साथ ही अमेरिकी शेयर बाज़ार में निवेश पर लगने वाले ब्रोकरेज और अन्य चार्जेस के बारे में बताया। यदि आप शुरुआती निवेशक है म्यूच्यूअल फण्ड, और सिप से निवेश शुरू करना चाहते है तो INDMoney ऐप एक अछा विकल्प हो सकता है। इस ऐप का इंटरफ़ेस काफ़ी यूजर फ्रेंडली है।

यदि आप निवेश के साथ साथ INDMoney ऐप से फ्री में पैसा कमाना चाहते है। तो INDMoney ऐप से फ्री में पैसा कैसे कमाए पर क्लिक करे। 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा indmoney ऐप चार्जेस के बारे में यह लेख अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि आपके मन इस लेख से जुड़ी कोई सवाल या सुझाओ हो नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करे। हम आपका सवाल का जवाब अवश देंगे।

यदि यह लेख अछा लगा तो कृपया अपने दोस्तों के साथ और नीचे दिये गए सोशल मीडिया पर शेयर करे। और इस लेख स्टार रेटिंग जारू दे । धन्यवाद 

Please Rate this post

Invest Khoj Author logo

InvestKhoj Team

मेरा नाम Mizu हैं। मैं इस InvestKhoj.com ब्लॉग का Founder हु। हम एक टीम है। इस ब्लॉग पर आपको रोजाना इंवेस्टिंगि, म्यूच्यूअल फण्ड, डीमैट अकाउंट, आईपीओ गाइड, और निवेश समाचार इत्यादि सही जानकारी मिलेगी। Read more...

Disclaimer: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य के लिए है और किसी भी तरह से निवेश सलाह नहीं है। निवेश में जोखिम शामिल है। कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।. This blog article is for educational and informational purposes only. Not for advice and recommendation.

Leave a Comment