Groww Brokerage Charges in Hindi (List) 2024: ग्रो ऐप शुल्क, डिलीवरी, इंट्राडे, डिमैट चार्जेस।

दोस्तों इंडिया में जैसे शेयर बाज़ार चेज़ी बढ़ रहा है। वैसे ही तेज़ी से भारतीय शेयर बाज़ार में स्टॉक ब्रोकर भी आ रहे है। हर एक स्टॉक ब्रोकर अपने फ़्लैटफ़ॉर्म पर निवेशकों के लिए विभिन्न प्रकार के निवेश खंड की सेवा परदान कर रहे है। जिससे उस सेवा के बदले वह बहुत से प्रकार के शुल्क आपसे लेते है। उन्हीं स्टॉक ब्रोकरों में सबसे पर्चलित Groww App है।


आज इस Groww Brokerage Charges in Hindi लेख में आपको ग्रोव ऐप में लगने वाले सभी मुख्य और महत्वपूर्ण चार्जेज के बारे में चरण दर चरण बिस्तार से पुरी जानकारी मिलेगी।

4.3/5 - (12 votes)

जैसे, ग्रोव ऐप डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट चार्जेज, ग्रोव ऐप इंट्राडे, डिलीवरी, फ्यूचर एंड ऑप्शन, जीएसटी चार्जेज इत्यादि और अन्य दूसरे ग्रोव ऐप में कितने प्रकार के चार्जेज लगते है। और कोन कोन से हिडेन चार्जेज है जो ग्रोव ब्रोकर आपसे लेता हैं, सभी ग्रो ऐप ब्रोकरेज शुल्कों के बारे में नीचे बताया है।

यदि आप Groww App के साथ इन्वेस्टमेंट जॉर्नी शुरू करने का सोच रहे है, या ग्रोव एप्प को उपयोग कर रहे हैं। या ग्रोव एप्प में अपना Demat Account खोलने जा रहे हैं। तो आपको ग्रोव में अकाउंट खोलने और इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग शुरू करने से पहले ग्रोव एप्प ब्रोकरेज चार्जेज और दूसरे महत्पूर्ण चार्जेज के बारे जान लेना चाहिए। 

WhatsApp Group Join Now

चलिए बिना समय गवाए Groww App me brokerage Charges in Hindi में जानते और समझते है। 

Groww Brokerage Charges in Hindi

दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता होगा की Groww App एक डिस्काउंट और प्रसिद्ध इन्वेस्टमेंट ब्रोकर है। 

वैसे ही यह भी आप लोगो को ग्रोव एप्प में डीमैट अकाउंट खोलने से पहले जानना और समझना बहुत ही महत्पूर्ण है की Groww आप से कितने प्रकार शुल्क वसूल करता है। 

Groww App Charges Kya hai Hindi
Groww App Charges Hindi

ग्रोव ब्रोकर मंच पर दो प्रकार के बड़े शुल्क लगते हैं। इन शुल्कों को दो भाग में बांटकर समझेंगे।

  1. Brokerage Charges
  2. Regulatory and Statutory Charges

सभी प्रकार के शुल्कों को निचे चरण दर चरण बिस्तर से टेबल बनाकर समझा गया है।

ग्रो ऐप शुल्क – Groww App Charges in Hindi

Groww पर अलग अलग सेवा का अलग अलग प्रकार के शुल्क लगता है। ग्रोव एप्प ब्रोकरेज शुल्क कुछ इस प्रकार से है। जैसे कि,

  • Account Opening 
  • Account Maintenance 
  • Equity Brokerage 
  • F&O Brokerage 
  • Pledge 
  • Auto Square-Off 
  • Penalties 
  • US Stocks Account Opening

यह ऊपर जो शुल्क मैने बताया यह Groww Brokarege Charges है। और इनमे से कुछ शुल्कों में छूट भी देता है, आगे हम बिस्तर से समझेंगे कोन कोन से शुल्क में आपको छूट मिलता है।

आप लोगो के मन में यह सवाल जरूर होगा की आखिर हमें यह सारे शुल्क कियु देना पड़ता है, तो चलिए Groww Brokerage Charges in Hindi लेख में बिस्तार से समझते है की कोन कोन से शुल्क लगता है अगर आप ग्रोव द्वारा दी जाने वाली सेवा का उपयोग करते है।


तो दोस्तों शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे जरुरी और पहली चीज Demat Account होता है। बिना डिमैट अकाउंट के आप लोग शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते।

यह पढ़ना चाहेंगे।

Upstox क्या है[2024]: क्या Safe है, जानिए शुल्क, फायदे और नुकसान, Upstox Review in Hindi

INDMoney से पैसे कैसे कमाए; Free में पैसे कमाए INDMoney Refer and Earn कर के

Upstox में शेयर कैसे बेचे: Upstox शेयर बेचने की प्रकिर्या, और स्टेप 2024

इन सभी शुल्कों को Step By Step अच्छे से निचे टेबल बना कर आसानी से समझेंगे।

ग्रो ऐप अकाउंट शुल्क-Groww Demat Account & AMC Charges in Hindi 

आज के समय में इंडिया के लगभग हर ब्रोकर Demat Account खोलने का शुल्क लेता है, उसके बाद जब आपका डीमैट खाता ब्रोकर के साथ एक बार खुल जाता है, तो हर साल आपको डीमैट अकाउंट रख रखाओं (Account Maintenance Charge ) चार्ज देना पड़ता है,

जो की अभी के समय में Groww ब्रोकर आप से Demat और Trading Account Opening और सालाना रख रखाओं (AMC) शुल्क नहीं लेता है। अभी के समय छूट है,

Demat & Trading AccountOpening शुल्क AMC शुल्क 
Stocks  स्टॉक्स ₹0 ₹0
US Stocks  स्टॉक्स ₹0₹0
Groww Demat Account & AMC Charges in Hindi

Groww App Mutual Fund Charges in Hindi

दोस्तों अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है तो ग्रोव ऐप‌‌‌ पर फ्री खाता खोल कर Mutual Fund में निशुल्क 0 ब्रोकरेज के साथ निवेश और निकाशी कर सकते है। 

ग्रोव म्यूचुअल फंड निवेश किए कोई ब्रोकरेज चार्जेज नहीं लेता है।

Mutual Fund शुल्कAccount OpeningTransaction शुल्क
₹0  ₹0

ग्रो इंट्राडे एवं डिलीवरी शुल्क- Groww Intraday and Delivery Charges in Hindi 

ग्रोव में जब आप इक्विटी डिलीवरी खंड में शेयर खरीदते या बेचते है, या इंट्राडे खंड में ट्रैड करते है, तो इस सूरत में आपको हर निष्पादित (executed) ऑर्डर पर आपको ग्रोव ब्रोकरेज ज़्यादा से ज़यादा ₹20 रूपए या कम से कम 0.05% के हिसाब से देना होगा, जो भी शुल्क कम हो आपको ग्रोव ब्रोकरेज शुल्क देना होता है।

Intraday – इंट्राडे Delivery – डिलीवरी  
₹20 या 0.05% हर निष्पादित (executed) आर्डर खरीद और बेच दोनों पर जो भी कम शुल्क हो 
Groww Intraday and Delivery Charges in Hindi

ग्रो F&O शुल्क – Groww Future & Option Charges in Hindi 

ग्रोव ऍप में जब आप फ्यूचर और ऑप्शन खंड में ट्रेडिंग (Call & Put) करते है, तो इस सूरत में आपको फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट में हर एक्सेक्यूटेड (executed) ट्रेड आर्डर खरीद और बिक्री दोनों पर, आपको ग्रोव F&O ब्रोकरेज चार्ज 20 रुपये अदा करना होगा। 

Future – फ्यूचर  Option – ऑप्शन 
₹20 रूपए पर निष्पादित (executed) आर्डर खरीद और बिक्री F&O दोनों पर 
Groww Future & Option Charges in Hindi 

ग्रो गिरवी शुल्क – Groww Pledge Charge in Hindi – what is pledge in groww

ग्रोव ऍप पर जब आप प्लेज आर्डर लगाते है, तो ग्रो आपसे (0 शून्य) कोई चार्ज नहीं लेता है। मगर जब आप प्लेज आर्डर को अनपलेड्जेड (unpledged) रिक्वेस्ट करते है, तो उस सूरत में आपको पर स्क्रिप (Scrip) रिक्वेस्ट आर्डर पे ग्रोव अनपलेड्जेड ब्रोकरेज चार्ज 20 रूपये अदा करना होगा। 

Pledge Meaning in Hindi: प्लेज का मतलब हिंदी में, गिरवी होता है।

Pledge चार्जेज के बारे में डिटेल मेजनने के लिए ग्रोव पर विजिट करें।

Groww App Penalties Charges in Hindi

Auto Square-off शुल्क सिस्टम द्वारा खुले इंट्राडे पोजीशन के लिए₹50 रूपए पर पोजीशन + GST
Auction यदि स्टॉक डिलीवर करने में असमर्थ हो (डीमैट में नहीं)Exchange द्वारा वास्तविक दंड के अनुसार
Negetive Groww Balance0.045% हर दिन,simple interest, Compounded  monthly  

यह तो हो गयी Groww App Brokerage Charges के बारे में अब चलिए बात करते है, इसके साथ लगने वाला दूसरा चार्जेज के बारे में जोकि Regulatory & Statutory शुल्क है।

Groww Regulatory & Statutory Charges in Hindi

रेगुलेटरी और स्टटूटोरी (Regulatory & Statutory Charges) तब लगते हैं जब आप Groww पर Equity सेगमेंट्स में Intraday, Delivery पर ट्रेड या शेयर की खरीद, बेच या Future & Option ट्रेडिंग करते हैं। जोकि इस प्रकार से है,

  • STT (Securities Transaction Tax)  
  • Stamp Duty
  • Exchange & Transaction NSE, BSE द्वारा 
  • SEBI Turnover 
  • DP 
  • Investor Protection Fund Trust 
  • 18% GST

इन सुल्को को भी Table के माध्यम से समझते है.

Groww Regulatory & Statutory Equity Charges in Hindi
शुल्क का नाम IntradayDelivery
STT (Securities Transaction & Tax)0.025%
SELL
0.1%
BUY-SELL
Stamp Duty0.003%
BUY
0.015%
BUY
Exchange Transaction chargeNSE: 0.00322%
BSE: 0.00375%
BUY-SELL
NSE: 0.00322%
BSE: 0.00375%
BUY-SELL
SEBI Turnover Charge0.0001%
BUY-SELL
0.0001%
BUY-SELL
DP Charge₹0
BUY-SELL
₹13.5 Per Company
BUY-SELL
Investor Protection Fund ChargeNSE: 0.0001%
BUY-SELL
NSE: 0.0001%
BUY-SELL
Groww Regulatory & Statutory Equity Charges in Hindi

     Groww Regulatory & Statutory Future & Option Charges in Hindi
शुल्क का नाम FutureOption
STT (Securities Transaction & Tax)0.0125%
SELL
0.0625%
On Premium
SELL
Stamp Duty0.002%
BUY
0.003%
BUY
Exchange Transaction chargeNSE:0.00188%
BUY-SELL
BSE: 0
0.0495%
(On Premium)
BUY-SELL
SEBI Turnover ChargeNSE: 0.0001%
BUY-SELL
0.0001%
BUY-SELL
DP Charge₹0
BUY-SELL
₹0
BUY-SELL
Investor Protection Fund ChargeNSE: 0.0001%
BUY-SELL
NSE: 0.0005%
BUY-SELL

ग्रो जीएसटी शुल्क – Groww App GST Charges in Hindi 

दोस्तों जैसा की ऊपर हमने Groww Brokerage Charges in Hindi लेख में अच्छे से चरण दर चरण टेबल के मदद से Groww पर लगने वाली सभी शुल्कों के बारे में हम लोगो ने बात किया, वैसे ही उन सभी शुल्कों पर आपको ग्रोव ऐप‌‌‌ में 18% GST भी देने होते है, जोकि कुछ महत्पूर्ण शुल्क इस प्रकार से है, 

  • Brokerage Charges 
  • DP 
  • Exchange Transaction
  • SEBI Turnover
  • Auto Square-off

अगर आप ग्रो पर Trading या Investing करते है, तो इस सभी शुल्कों पर आपको GST भी देना होगा, जोकि मैंने अभी ऊपर आप लोगो को बताया उन सभी शुल्कों पर आपको 18% GST भी देना होगा।

दोस्तों यदि चाहे तो Groww Brokerage Charges in Hindi के बारे में ग्रोव ऐप्प द्वारा बनाई गयी इस वीडियो को भी देख सकते है।

Groww Brokerage Charges in Hindi

Video credit: Groww Youtube Channel

Groww Brokerage Calculator in hindi

दोस्तों अगर कोई शुलक समझ में नहीं आ रहा है तो इन सभी शुल्कों और अच्छे से समझने के लिए आप Groww पर जाके ग्रोव ब्रोकरेज कैलकुलेटर का उपयोग करके समझ सकते है।

ग्रोव ब्रोकरेज कैलकुलेटर पर जाने के लिए क्लिक करें। Groww Brokerage Calculator

Artical Source: Groww Brokerage Charges & Pricing

महत्वपूर्ण जानकारी -👇

SEBI क्या है

NSE क्या है

निफ्टी में निवेश कैसे करें

जानिए? Demat Account Kya Hai

अगर कोई चीज पूछना चाहते है तो कृपया निचे comment करे।

FAQ: Groww Brokerage Charges in Hindi- सवाल और जवाब

क्या ग्रोव ऐप‌‌‌ सेफ है?

हा, बिल्कुल ग्रो ऐप सेफ है, ग्रोव SEBI रजिस्टर्ड ब्रोकर है, और NSE, BSE एक्सचेज द्वारा सदस्यता प्रात ब्रोकर ऐप है।

ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे?

Groww App / Website में Login करें,
उपर सर्च बार पर क्लिक करें,
जिसके शेयर खरीदने हैं उस कंपनी का नाम सर्च करें,
उस कंपनी के नाम पर क्लिक करें,
आपको कम्पनी की सारी जानकारी मिल जाएगी.
निचे आपको SELL और BUY का बटन दिख रहा होगा,
शेयर खरीदने के लिए BUY बटन पर क्लिक करे,
शेयर की Price और Quantity डालें,
Buy बटन पर क्लिक करके शेयर खरीदें,
शेयर आपके डिमैट अकाउंट में आ जाएगा ( खरीदा हुआ शेयर डिमैट खाते में चेक करें)

ग्रो ऐप में कितना चार्ज लगता है ?

ग्रो ऐप में अकाउंट ओपनिंग चार्ज 0 शुन्य, इंट्राडे और डिलीवरी चार्ज 20 रूपए या 0.05% जो भी चार्ज कम हो खरीद और बेच दोनों पर, और F&O चार्ज 20 रूपए पर निष्पादित (Executed) ट्रेड आर्डर पे ग्रो में चार्जेज लगते है.

ग्रो एप की फीस कितनी है?

ग्रो एप account opennig और AMC फीस ₹0, Brokerage Equity फीस ₹20 या 0.05%, F&O फीस ₹20, है।

अन्य पढ़े

INDMoney App kya hai: रिव्यु, इंडमोनी से फ्री में पैसा कमाए,

NSE क्या है: निफ़्टी50 क्या होता है, जानिए NSE Full Form, कार्य, उदेश्य हिन्दी में,

SEBI Kya Hai, जानिए कार्य, स्थापना, अधिकार, उद्देश्य 2024 SEBI Full Form in Hindi,

(2024) में निफ्टी में निवेश कैसे करें?, जानिए आसान 5 स्टेप, How to Invest in Nifty 50 in Hindi।

निष्कर्ष – Groww Brokerage Charges in Hindi

आशा करता हूं कि Groww Brokerage Charges in Hindi लेख में ग्रोव ऐप‌‌ पर लगने वाले सभी चार्जेज के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।

एक अच्छा निवेशक किसी भी खंड में निवेश या ट्रेडिंग करने या ब्रोकर एप्प में खाता खोलने और उपयोग करने से पहले सर्विसेज और लगने वाले सभी चार्जेज के बारे में पूरी जानकारी लेता है।

इस लेख से जुड़ी आप लोगों के मन में कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट करे। हम आप लोगों के सवालों के जवाब अवश्य देंगे।

दोस्तों अगर आपको इस लेख से कुछ सिखने और जानने को मिला तो कृपया इस Post को Star ⭐ ✨ Rating 👍 दें और Comment Box में अपना अनुभव साझा करें।

अपने दोस्तों के साथ निचे दिए Social Media पर इस Post को शेयर किजिए। धन्यवाद

4.3/5 - (12 votes)

Invest Khoj Author logo

InvestKhoj Team

मेरा नाम Mizu हैं। मैं इस InvestKhoj.com ब्लॉग का Founder हु। हम एक टीम है। इस ब्लॉग पर आपको रोजाना इंवेस्टिंगि, म्यूच्यूअल फण्ड, डीमैट अकाउंट, आईपीओ गाइड, और निवेश समाचार इत्यादि सही जानकारी मिलेगी। Read more...

Disclaimer: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य के लिए है और किसी भी तरह से निवेश सलाह नहीं है। निवेश में जोखिम शामिल है। कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।. This blog article is for educational and informational purposes only. Not for advice and recommendation.

Leave a Comment