ग्रो ऐप भारतीय शेयर बाज़ार में लोकपिर्य नो 1 स्टॉक ब्रोकर ऐप है। यह अपने प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार निवेश विकल्प की सेवाए और सुविधा प्रदान करती है। दोस्तों आज हम Groww App Review in Hindi लेख में आसान तरीके से ग्रो ऐप के बारे में 100% पूरा ईमानदारी से आसान और सरल भाषा में जानकारी देंगे की Groww App kya hai, क्या ग्रोव एप्प सेफ है, ग्रोव एप्प कैसे काम करता है, ग्रो ऐप के फायदे, नुक्सान और चार्जेज क्या है। Step By Step
क्या आप एक शुरुआती निवेशक है, और Groww App के साथ ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग शुरू करना चाहते है। तो ग्रो ऐप में निवेश करने पहले जाने ग्रो ऐप के बारे जान लेना चाहिए। इस लेख में आपको बहुत ही महत्पूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे की 👇
- ग्रो ऐप क्या है। इससे जुड़ी पुरे सवालों के जवाब,
- ग्रो ऐप कैसे काम करता है,
- Groww App Brokerage Charges क्या है 2024 नई अपडेट
- Groww App को Use करने से क्या फ़ायदा या नुकसानक्या हो सकता है?
- क्या Groww App में Trade या Invest करना सुरक्षित है?
- Groww App से बिना Invest के पैसे कैसे कमाए?
- शेयर बाजार के बारे में सही जानकारी और लेख के आखिर में मेरा जवाब?
आपको इस Groww App Review in Hindi लेख में बहुत ही महत्पूर्ण जानकारी जानने और सिखने को मिलेगा, इस लेख में ग्रोव एप्प से जुडी हर एक जानकारी को बहुत अच्छे बताया गया है।
तो चलिए बिना समय गवाए आगे बढ़ते है।
📝 लेख विषय 👇
ग्रो ऐप को उपयोग करके पैसा कामना चाहते है, तो इस लेख को पूरा पढ़े, इस Groww App Review in Hindi लेख हम पूरी कोशिश करेंगे की आपको अच्छे से समझा और पूरा सही से जानकारी दे सकें।
Groww App Kya Hai – What is Groww App in Hindi।
Groww App भारतीय शेयर बज़ार में एक प्रसिद्ध और तेज़ी बढ़ने वाला एक ऑनलाइन Discount Broker ऐप है। यह एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है। यह अपने प्लेटफार्म के माध्यम से शेयर बाज़ार में निवेशकों निवेश करने का सुविधा प्रदान करता है। यह एक बोले तो ऑल इन वन वित्तीय निवेश प्लेटफार्म है।
यह भी पढ़ना चाहेंगे। Upstox क्या है[2024]: क्या Safe है, जानिए शुल्क, फायदे और नुकसान, Upstox Review in Hindi
इसे आप Mobile App और Website दोनों जगह से आसानी से उपयोग कर सकते है, बिना किसी दुविधा (Confusion) के जैसे की Demat या Trading Account खोलना, Mutual Fund या Direct Mutual Fund में निवेश करना, Systematic Investment Plan (SIP) या Stock, USA stock, F&O, Credit Loan, Digital Gold, ETF, इत्यादि जैसे विभिन्न निवेश विकल्प का उपोग कर सकते है।
ग्रो ऐप की स्थापना साल 2017 में हुवा था, इसका असली पंजीकृत कंपनी का नाम: नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (NextBillion Technology Private Limited) है। Groww का CEO Lalit Keshre है।
शुरूआती निवेशकों के लिए यह बहुत User Friendly Platforme है, ग्रोव ऐप को उपयोग करना बहुत आसान और सरल है, इसमें आप आसानी से Demat और Trading, अकाउंट, Stock, F&O, US Stocks, Credit Loan, Mutual Fund, Direct MF, SIPs, ETFs, IPO, इत्यादि जैसे सेवा का इस्तेमाल कर सकते है।
ग्रो ऐप शुरूआती निवेशकों के लिए उपयोगी और सरल है। जिसे बिलकुल भी स्टॉक मार्केटके मंच एप्प के बारे पता नहीं वही भी चला सकता है।
Groww App Review in Hindi
Website | www.groww.in |
Groww App नाम | Groww – Stock & Mutual Fund |
Demat Account and AMC charge | शुल्क 0 – Lifetime free |
Groww Products सेवा | Stock, Mutual Fund, SIPs, Future & Option, IPO, ETFs, US Stock, Credit Loan |
Customer App Review | 10 लाख से ज़यादा |
Customer👨👩👧👦 | 40M से ज़यादा |
Rating 👍 | 4.4⭐ |
Account Opening Bonus | |
Application Download | 50M+ से ज़यादा |
App Size | 55MB |
Company Name reg. | NextBillion Technology Private Limited |
Groww’s Founders | Lalit Keshre, Harsh Jain, Neeraj Singh और Ishan Bansal |
Groww की स्थापना | 2017 |
Company registered | NSE, BSE, SEBI, AMFI, और CDSL |
Company Address | No.11, 2nd floor, 80ft road,. 4th block, S.T bed, Koramangala,. Bengaluru – 560034 |
Groww Customer Care | +91 9108800604 – support@groww.in |
Team Member | 1000 से ज़यादा |
उपयोग | ऑनलाइन Groww मोबाइल App या Website |
अन्य पढ़े INDMoney App Se Paise Kaise Kamaye। INDmoney App refer and earn करे कमाए हज़ारों
Kya Groww app Safe hai – क्या ग्रो ऐप सुरक्षित है?
हां, Groww App बिकुल सुरक्षित और Secure है। यह एक SEBI पंजीकृत ब्रोकर है, और यह NSE, BSE का सदस्य भी है, Groww द्वारा खोले जाने वाले डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विस लिमिटेड (CDSL) में खुलते है। और यह Association of Mutual Funds India (AMFI) के साथ Mutual Fund Distributor है।
ग्रोव ऐप ब्रोकर और जिनते भी प्रशिद्ध ब्रोकर्स है, वह सारे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के दिशा और निर्देशों के निगरानी में कार्य करते है।
SEBI काम ही हम जैसे इंवेस्टर और ग्राहक का Groww और अन्य ब्रोकर्स से शेयर बाजार में सिक्योरिटीज़ निवेश को सेफ रखना और स्टॉक मार्किट में पकड़ और नियम को बनाये रखना है।SEBI क्या है जानने के लिए क्लिक करे।
यदि आप लोग चाहे तो ग्रो वेबसाइट पे जाके दिए गए सेबी रजिस्टर्ड नो से चेक कर सकते है। और चाहे तो निचे फोटो में भी देख सकते है।
यह भी पढ़े. .. : Groww App Kya hai: क्या ग्रो Safe है, फ़ायदे और नुकसान, Groww App Review in Hindi।Upstox क्या है[2024]: क्या Safe है, जानिए शुल्क, फायदे और नुकसान, Upstox Review in Hindi
SEBI Kya Hai, कार्य, स्थापना, अधिकार, उद्देश्य 2024 [Update] SEBI Full Form in Hindi
NSE क्या है: निफ़्टी50 क्या होता है, जानिए NSE Full Form, कार्य, उदेश्य हिन्दी में।
Upstox Charges in Hindi 2024:जानिए उपस्टेक्स ब्रोकरेज और Hidden चार्जेज,
दोस्तों जानने का दूसरा तरीका यह भी है की क्या Groww App सेफ है, तो Groww App के उपयोग करने वाले Customers का Review जो की 1.21M से ज़्यादा है, आप गूगल प्ले सोटर पर जाके Review पढ़ सकते है।
वहां पे मिलने वाला Review और इसका Rating 4.4 जोकि इससे भी पता चलता है की Groww app सेफ बिलकुल है।
आशा करता हु की आप लोगो का सवाल का जवाब मिल गया और समझ में आ गया होगा की क्या Groww App सेफ है,अगर आप लोग का कोई भी सवाल या संदेह हो तो निचे Comment बॉक्स में पूछ सकते है
क्या Groww में निवेश करना सुरक्षित है – Groww app kaisa hai
हां, Groww में निवेश करना सुरक्षित है, सभी स्टॉक और शेयर डिपॉजिटरी में इलेक्ट्रॉनिक रूप में सुरक्षित रहता हैं। इसका मतलब आपका पैसा डिपाजिटरी के पास होता है,
क्योंकि Groww पर सभी डीमैट अकाउंट सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (CDSL) के साथ खोले जाते हैं। और यह भारत सरकार के Ministry of Finance द्वारा बनाया गया और SEBI Approved डेपोसिटोरी है।
डीमैट आपको शेयर्स, म्यूच्यूअल फण्ड और अन्य सिक्योरिटीज ( स्कीम में निवेश किया हुवा पैसा ) को डिजिटल रूप में रखने की अनुमति देता है। निवेश करने से पहले जरूर जाने। यह भी पढ़े
Demat Account क्या है 2024: जानिए उदेश्य, कार्य, फायदे और नुक्सान।
डीमैट खाते वास्तव में डिपॉजिटरी में रहते हैं, Groww सिर्फ ग्राहक और CDSL के बीच केवल एक ब्रोकर के रूप में कार्य करता है।
आप यहां किसी चीज में invest या Trade करने से लेकर पैसा डालना, निकालना और किसी भी तरह का transaction कर सकते है, Groww App BSE Star MF प्लेटफॉर्म को transaction के लिए use करता है, जो की बहुत सेफ और Secure है,
Groww App के फ़ायदे क्या है
- सभी प्रकार के Stocks, Mutual funds, आदि में निवेश
- सरल डिज़ाइन और साफ़ Interface के साथ आसान Trading और Invest
- फ्री Demat/Trading Account और शून्य maintenance चार्ज
- 100% Online फ्री Demat और Trading Account खोलना
- किसी भी Product में Invest करते समय शामिल Fees और Charges के बारे में क्लियर
- Zero Fixed चार्ज
- Zero Hidden चार्ज
- Nifty 50 (NSE) और Sensex (BSE) शेयरों में निवेश
- काम से काम पैसे के Systematic Investment Plan (SIP) शुरू
- Regular Fund को Direct Funds में बदलने का सुविधा
- Real समय में अपने निवेश को Track
- Groww इन्वेस्टमेंट टीम के Expert से सलाह
- रोजाना बाज़ार समाचारों से अवगत
- Groww Pay
- इत्यादि इत्यादि.
Groww App के नुक्सान क्या है
- Groww पर कमोडिटी (Commodity) और करेंसी ट्रेडिंग (Currency trading) विकल्प उपलब्ध नहीं है
- ग्रोव किसी भी प्रकार का Analysis,Trading सलाह या शिफारिश प्रदान नहीं करता है
- ग्रोव आपको Call&Trade का सेवा नहीं देता है
- Delivery trading फ्री नहीं है
- NRI के लिए Account खोलने का सेवा नहीं
- Delivery शुल्क
Groww App की विशेषताएं
- Mutual Funds इन्वेस्टर्स के लिए बहुत अच्छा है
- इंटरफ़ेस का उपयोग करना आसान है
- सभी प्रकार के म्यूचुअल फंड उपलब्ध हैं
- Credit जो देता है Personal loan के सुविधा
- बिना कोई उलझन के Groww app और Website उपयोग
- काम पैसे से investment सुरु
- किसी भी प्रकार के निवेश का सुविधा
- Calculator Tools
- Real-time बाज़ार अपडेट और Groww Digest
- 24/7 customer support
Groww App Charges Hindi
जैसा की अब आप लोगो को ग्रोव एप्प रिव्यु इन हिंदी लेख में पता चल गया है की ग्रोव एप्प क्या है। वैसे ही यह भी आप लोगो को जानना और समझना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है की जैसे Groww App पर लगने वाले शुल्क।
Groww पर अलग अलग सेवा का अलग अलग प्रकार के चार्जेज लगता है। ग्रोव एप्प पर लगने वाले चार्जेज जोकि इस प्रकार से है।
- Account Opening शुल्क
- Account Maintenance शुल्क
- Groww Brokerage शुल्क
- STT शुल्क
- transaction शुल्क
- DP शुल्क
- Exchange Transaction शुल्क
- Equity Brokerage शुल्क
- F&O Brokerage शुल्क
- Pledge शुल्क
- Auto Square-Off शुल्क
- Penalties शुल्क
- US Stocks शुल्क
- GST शुल्क
इत्यादि चार्जेज (शुल्क) लेता है, और इनमे से कुछ शुल्कों में अभी के समय में छूट भी देता है, ग्रोव एप्प में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग शुरू करने पहले चार्जेज के बारे में जान लेना चाहिए।
ग्रोव ऐप्प चार्जेज दूसरे लेख में बिस्तर से चरण दर चरण सभी चार्जेज के बारे में समझाया और बताया हु जानने के लिए यहां क्लिक करें। Groww App Charges Hindi
Groww App कैसे काम करता है
Groww एक ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकर है, जो की Mutual Fund, Stock, SIPs, US Stock, IPO, Future & Option, Credit Loan और Digital Gold आदि, में निवेश ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की सुविधा प्रदान करता है। ग्रो फ्री खाता खोलने की पेशकश करता है बिना किसी Mantanence शुल्क के,
Groww द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार के सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, आपको Groww के साथ Account खोलना होगा, और अकाउंट खोलने केलिए कम से कम आपके पास यह निम्नलिखित जानकारी और दस्तावेज होने चाहिए,
- Mobile No.
- Email ID,
- Pan Card,
- Aadhar Card, होना चाहिए,
इसके अलावा अगर आप ग्रोव पर Trade और invest करते है तो ग्रोव आप से ब्रोकरेज शुल्क लेता है, इसके साथ साथ कुछ और भी शुल्क लगता है, इसके लिए आगे हम पूरा details में बात करेंगे की क्या क्या शूल ग्रोव ऍप पर लगता है,
Groww आपको शेयर/स्टॉक बाजार और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए और कैपिटल मार्किट के बारे में बहुत सारी सामग्री और जानकारी Publish करता है, जो निवेशकों को एक सही निर्णय लेने में मदद मिल सकता है।
ग्रोव अप्प आपको किसी भी प्रकार के स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड, निवेश, Portfolio या Tips और Advisory सेवाएं प्रदान नहीं करता है.
Groww App को उपयोग कैसे करें
Groww को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप लोगो को Groww App या Website पर Account खोलना होगा, औ Account खोलने के लिए आप लोगो को आधार कार्ड लिंक Mobile No. Email ID, Bank खता और कुछ आवश्यक अनिवार्य Documents चाहिए जैसे की. 1. Pan Card और निचे दी गयी कागजात में से कोई भी एक
- Aadhar Card
- Valid Passport
- Voter ID Card
- Driving Licence
उसके बाद आप लोग Groww की सेवाओं का उपयोग करके इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग शुरू कर सकते है. जैसे की शेयर/स्टॉक म्यूच्यूअल फण्ड, सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP),डिजिटल गोल्ड, पर्सनल लोन, और भी बहुत कुछ आप को ग्रोव अप्प पर सेवा उप्लबध मिलता है.
ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए?
Groww App से पैसे कैसे कमाएं का रास्ते बहुत से हैं। जैसा कि आप लोगों को इस Groww App Review in Hindi लेख में पता चल गया होगा कि Groww App India मे आसान इंटरफ़ेस के साथ जो पहली बार शेयर बाजार में कदम रख रहे है उनके लिए सबसे अच्छा Discount Broker हो सकता है,
और यह Mutual Funds में निवेश और S.I.P शुरू करने के लिए शुन्य 0 Brokerage के साथ Beginners के लिए सबसे Best Platform है।
Groww App से पैसे कैसे कमाएं का 2 दो तरीका एक तो आप लोग पैसे लगा कर पैसे कमा सकते है, दूसरा Refer And Earn करके जोकि अभी ग्रोव अप्प ₹100 रूपए देता है पर Refer का.
- ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करके अपने पैसे से।
- Refer And Earn करके फ्री में।
#1. अब बात करते हैं कि किन किन रास्तों से Groww App से ज्यादा पैसे कैसे कमा सकते और यह वो तरीका है जो आप अपने पैसे को शेयर बाजार में लगा कर अच्छी Knowledge और हुनर के साथ पैसे से पैसा कमा सकते हैं जैसे कि,
- 1. Stock में निवेश करके
- 2. Equity Intraday & Dilevery में ट्रेडिंग करके
- 3. Future & Option में ट्रेडिंग करके
- 4. US Stocks में निवेश करके
- 5. ETFs में निवेश करके
- 6. Digital Gold में निवेश करके
- 7. FD में निवेश करके
- 8. Mutual Funds में निवेश करके
- 9. S.I.P शुरू करके
- 10. इत्यादि से
दोस्तों जैसा कि ऊपर मैंने कुछ खास तरीकों को बताया जोकि Groww App से पैसा कैसे कमाएं,
यह वो तरीका है जो India के हर Trading और Investing Platform यह सेवा उपलब्ध होता ही है जोकि इसके जरिए हर बड़े और छोटे Traders और Investors इस तरीके को उपयोग करके सालों से रोजाना पैसा कमाते आ रहे हैं, वह इसलिए कमा पा रहे है क्योंकि उनके पास बहुत सालों का Experience और शेयर बाजार का Knowledge और Skill है,
Disclaimer! बिना Skills और Knowledge के शेयर बाजार में Invest या Trade आपके लिए बहुत जोखिम भरा हो सकता है, आप अपने पैसे से पैसा कमाने के जगह गवां भी सकते हैं, इसलिए पहले इन्वेस्टिंग सीखिए समझिए उसके बाद शेयर बाजार में निवेश कीजिए,
#2. अब बात करते हैं उस सरल तरीके और असान रास्ते की जिसमें नातों Skills, Knowledge या नातों Experience की जरूरत है, Groww App से पैसा कमाने के लिए जोकि है Groww App Refer And Earn Program इसे उपयोग करके बिना शेयर बाजार में निवेश या ट्रेड और पैसे लगाए Groww App से बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं
और इस तरीके को उपयोग करके लाखों लोग Groww App Refer करके पैसा कमाते हैं, अगर आप Groww App Refer And Earn Program के बारे में नहीं जानते है कि इससे पैसे कैसे कमाते हैं, तो चलिए समझते हैं,
दोस्तों Groww App Refer And Earn वह Program है जो Groww App को Refer करके पैसा कमाने का ऑसर देता है, इससे आपको और Groww दोनो को फायदा होता है Groww को ग्राहक और आपको पैसे मिलते हैं,
मतलब अगर आप अपने सर्कल में दोस्तों को, फैमिली को, या रिस्तेदारो को और Social Media पर जितने भी दोस्त हैं उनको Groww App रिफर करते यानी लिंक भेजते हैं अगर कोई कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके जोभी Groww में Account खोलता है उसके बाद आपको Refer के 100 रूपए से लेकर 300 रूपए तक कमिशन मिलता है,
जोकि इसी को Refer And Earn कहते हैं, Refer And Earn Program उपयोग करने के लिए आपको भी Groww में Account खोलना पड़ेगा उसके बाद ही इस का लाभ उठा सकते हैं, तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप लोगों इस Groww App Review in Hindi लेख में Groww App से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानकारी हो गया होगा,
यदि कोई भी इससे जुड़ी परेशानी या सवाल है तो निचे कमेन्ट करें या हमारे साथ Social Media पर जूड़े।
Groww App मे Invest कैसे करें – Groww me paisa kaise lagaye
दोस्तों ग्रो में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपका Groww में अकॉउंट होना चाहिए? इसके बाद आपको जानना चाहिए कि Groww App द्वारा शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ग्रोव अप्प में कौन कौन से सेवा उपलब्ध है,
जिसे आप उपयोग करके आसानी से इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं, नीचे कुछ Popular सेवाओं का लिस्ट दिया हु जिसमें आप Invest या Trade कर सकते हैं। जैसे कि,
- Nifty 50
- Bank Nifty
- Sensex
- Stocks
- Future & Option
- Intraday & Delivery
- Mutual Funds
- US Stocks
- Digital Gold
- इत्यादि.
चलिए अब बात करते है की Groww App मे Invest कैसे करे, तो दोस्तों ग्रोव अप्प में Invest करना बहुत आसान और सरल है दूसरे इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म के मुकाबले, कियुंकी इसका इंटरफ़ेस काफी Beginners Friendly है,
निफ्टी में निवेश कैसे करें- Nifty 50 Me Invest Kaire
इस में बहुत आसानी से कोई भी Investing शुरू कर सकता है, चलिए अब मै आपको ग्रोव में invest करने के लिए step by step Guide करता हु| ग्रोव अप्प में Invest करने के लिए सबसे पहले
Step #1. Groww App खोलें,
अप्प खुलने के बाद आप लोगों को बहुत सारा सेवा आपके मोबाइल स्क्रीन पर देखने को उपलब्ध मिलेगा जैसे की Nifty50, Bank Nifty, Stock, Mutual Fund, इत्यादि। आप जिस चीज या कम्पनी में Invest करना चाहते है, उस सेवा पर क्लिक करें,
Step #2. Stocks या Mutual Fund का चयन करे।
स्टॉक या म्यूच्यूअल फण्ड पर क्लिक करने के बाद आप को उस कम्पनी की सारी A to Z जानकारी देखने को मिलेगा जैसे कि यह किस चीज की कम्पनी है, यह क्या काम करता है, इसका Growth 📈 क्या है, इसका मार्केट में उतारी चढ़ाओ क्या है, और यह कब से है,कहा कि है,
दोस्तों हर एक कम्पनी के बारे में जिसमे आप निवेश करना चाहते है, उसकी सारी जानकारी Groww App पर मिल जाएगी जिसे देख के आप कम्पनी के बारे में Fundamental Analysis कर सकते हैं, और कम्पनी के बारे में पता कर सकते है, की यह कम्पनी सही है या नहीं आपके निवेश के लिए, जब आपको निवेश के लिए कोई कंपनी मिल जाती है, उसके बाद आपको उस कम्पनी के Details Page में निचे सामने Buy _Sell का बटन दिखेगा, खरीदने या निवेश के लिए BUY और बेचने या Trade के लिए SELL बटन पर क्लिक करे.
Step #3. BUY_SELL बटन पर क्लिक करे।
BUY के बटन दबाने के बाद आपको Groww Wallet पैसे का ऑप्शन आएगा, वहा पे आपको शेयर प्राइस और पैसे भरना पड़ेगा जितना का आप निवेश करना चाहते है और कितने मात्रा में ,
Step #4. Payment करे।
Payment पर क्लिक करने के बाद आपके ग्रोव वॉलेट से पैसे काट जायेगा और सफलपूर्वक आपका निवेश हो जायेगा जिस सेवा और कमपनी में निवेश का चयन किये थे करने के लिए|
दोस्तों आशा करता हु की आप लोगो को समझ में आगया होगा की Groww App में इन्वेस्ट कैसे करे, अगर कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो किर्पया निचे Comment करे
आप चाहे तो यह वीडियो देख कर ग्रोव अप्प के बारे में जान सकते है,और इन्वेस्टमेंट भी सिख सकते है। यह ग्रोव अप्प यूट्यूब चैनल से Groww App Review in Hindi वीडियो है।
Groww App Download कैसे करे
दोस्तों Groww App मोबिल में Download करना बहुत आसान है, आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड (Install)कर सकते है. तो चलिए मै आपको एक दम आसान तरीके से Step by Step बता हु की Groww App Download कैसे करे,
यहाँ क्लिक करके Groww App Download करे
Step #1. Google Play Store मोबाइल में खोले
Google Play Store मोबाइल में खुलने के बाद आपको प्ले स्टोर मोबाइल स्क्रीन पर ऊपर Search का ऑप्शन दिख रहा होगा,
Step #2. Groww app लिखे और search करे
ग्रोव अप्प लिख कर search करने के बाद आपको Groww App स्क्रीन पर दिख रहा होगा वही पर आपको Install का बटन देखिगा
Step #3. Install बटन पर क्लिक करके Download करे.
Install बटन पर क्लिक करने के बाद ग्रोव अप्प डौन्लोडिंग चालू हो जायेगा, पूरा डौन्लोडिंग 100% सफल होने के बाद आपके मोबाइल के होम स्क्रीन पर आ जायेगा, उसके बाद आप ग्रोव अप्प को जब चाहे उपयोग कर सकते है।
Groww App Review Hindi Post Source: Groww
FAQs- (लगतार पूछे जानेवाले सवाल का जवाब )
-
ग्रो एप से क्या होता है?
ग्रो ऐप एक ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकर है। ये भारतीय शेयर बाज़ार में निवेश खंड में निवेश का सुविधा प्रदान करता है। यह एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है।
-
क्या मैं ग्रो पर 100 रुपये निवेश कर सकता हूं?
हाँ, आप ग्रो ऐप में ₹100 रुपया से भी SIP, म्यूच्यूअल फण्ड खंड में निवेश कर सकते है।
-
Groww app owner?
ग्रोव अप्प के मालिक Lalit Keshre- Co-founder & CEO है. बेंगलुरु कर्नाटका का रहने वाले है
-
ग्रोव अप्प कितना सुरक्षित है?
Groww App बिलकुल सुरक्षित है, यह NSE, BSE का Member और SEBI रेजिस्ट्रेड ब्रोकर है है।
-
Is the Groww app legal in India?
Yes, Groww App is 100% legal in India and Registred by SEBI, Founders of Groww are Indian
-
क्या Groww ऐप में Invest करना Safe है?
हाँ, ग्रोव में निवेश करना बिलकुल Safe है, कियुकी ग्रोव एप द्वारा खोले जाने वाले सभी Demat खता (CDSL) Centeral Dipository Service India Limited में खुलते है, जोकि आपका पैसा डीमैट में होता न की ग्रोव ब्रोकर के पास।
-
Is Groww registered in India?
Yes, Groww is registered with (SEBI) The Securities and exchange board of India.
यह जरूर पढ़ना चाहिए निवेश से पहले -👇
डीमैट अकाउंट क्या है हिंदी में
निष्कर्ष – Groww App Review in Hindi आखरी सब्द
दोस्तों हम अब हम निष्कर्ष पर आचुके है, आशा करता हूं कि आप लोगों को इस Groww App Review in Hindi लेख से बहुत जानने और सीखने को मिला होगा और यह Article आप लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहा होगा,
तो दोस्तों जैसा कि इस ग्रोव अप्प रिव्यु हिंदी मे बहुत से महत्वपूर्ण चीजों के बारे में हम लोगों ने आसान शब्दों में Step By Step बात किया A to Z ग्रोव अप्प के बारे में जैसे की
- Groww App Review in Hindi
- Groww App क्या है,
- क्या Groww App सेफ है,
- क्या Groww में निवेश करना सुरक्षित है
- Groww App Charges Hindi
- Groww App के फ़ायदे क्या है
- Groww App के कमिया क्या है
- Groww App की विशेषताएं
- Groww App कैसे काम करता है,
- Groww App को उपयोग कैसे करें,
- Groww App से पैसे कैसे कमाए
- Groww App me Invest कैसे करें
- Groww App Download कैसे करे
अब आपको ग्रोव अप्प के बारे में पता चल गया होगा कि असल में क्या है, कैसे काम करता है, इसे कैसे उपयोग कर सकते हैं, और कोन कोन से सेवा का Charges ग्रोव पर देने होते है.
यदि आप सिर्फ Mutual Funds में निवेश और S.I.P शुरू करना चाहते हैं या आप नए हो तो यह आपके लिए मुफ्त शुल्क के साथ अच्छा रहेगा और इसका इंटरफ़ेस भी काफी सरल है, Best For
- Mutual Funds निवेशकों के लिए
- Begginers के लिए
- शुरूआती निवेशकों के लिए
दोस्तों इस Article से जुड़ी आप लोगों के मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो निचे कमेन्ट करे। हम आप लोगों के सवालों के जवाब अवश्य देंगे। और यदि आपको शेयर बाजार से जुडी किसी Topic पर Post चाहते है निचे बता सकते है।
दोस्तों अगर आपको इस Groww App Review in Hindi लेख से कुछ सिखने और जानने को मिला है तो इस Post को Star ⭐ ✨ Rating 👍 दीजिए और Vote कीजिये।
और अपने दोस्तों के साथ निचे दिए Social Media पर इस Article Post को शेयर किजिए। धन्यवाद
Bahut badiya tarika se samjhaya Gaya lekh hai
Thanks Google
Thanks for Comment
जो पहले से शेयर व सिप अन्य ARN के अन्तर्गत चल रही हैं क्या उन सभी सिप के falio भी ट्रान्सफर हो सकतें है और कैसे
Thanks for Comment, “Praveen Shankar Jha”
जानकारी के अनुसार,
आप एसआइपी ( SIP) स्कीम को एक प्लेटफार्म से दुसरे पर ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं।
इसके लिए कृपया अपने संबंधित एएमसी/ब्रोकर कंपनी से संपर्क करें।
मगर, यदि आप चाहें तो अपने पुराने SIP स्कीम को (Cancel) रोक कर, अपने दुसरे पसंदीदा प्लेटफार्म पर नए एसआइपी स्कीम शुरू कर सकते हैं।
और कैंसिल SIP स्कीम उपलब्ध फण्ड को अपने नए SIP स्कीम में डाल सकते हैं।
धन्यवाद!
क्या groww app से mutual fund व stock (share) दोनों में SIP करने की सुविधा है ? यदि हां, तो Stock में SIP कैसे करें ?
I have invested money in SBI PSU mutual fund but fund has been rejected ,I want to know the reason ,what can be
हां, आप स्टॉक और म्यूच्यूअल फण्ड दोनों में ही Groww App में सिप (SIP) से निवेश शुरू कर सकते है
Please, Apne brokers se puchhe bahut se reason ho sakte hai