शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोले: क्या आप भी शेयर मार्केट में अकाउंट खोल के बहुत सारे पैसा कमाना चाहते है, तो जी हा आप भी दूसरे निवेशकों और ट्रेडरों की तरह शेयर मार्केट में आसानी से अकाउंट खोल कर पैसा कमा सकते है और अपने वित्तीय लक्ष को पा सकते है। आज के समय में ऑनलाइन भारतीय शेयर मार्केट में लोकप्रिय ब्रोकर प्लेटफार्म पर अकाउंट खोलना बहुत आसान और सरल हो गया है।
ऑनलाइन मात्र कुछ ही मिनटों और न्यूनतम अवशक दस्तावेज के साथ भारतीय शेयर मार्केट में लोकप्रिय ब्रोकरों के साथ अकाउंट खुल जा रहा है। शेयर मार्केट निवेश अकाउंट खोलने के लिए सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गया है। अब हमे शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए नाहीं हमे बैंक या ब्रोकर ऑफिस जाने ज़रूरत पड़ती है। सिर्फ़ कुछ ही मिनट में ऑनलाइन घर बैठे शेयर मार्केट में डिमैट अकाउंट खोल सकते है।
आज हम इस लेख में आपको बतायेंगे कि शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोले। कौन से डिमैट अकाउंट शेयर मार्केट में आपके निवेश के लिए सही है। शेयर बाज़ार में निवेश खाता खोलने के लिए कौन कौन सी व्यक्तिगत जानकारी और अवशक दस्तावेजात की ज़रूरत होती है। इसके अलावा फ्री में मोबाइल से डिमैट अकाउंट कैसे खोले इत्यादि के बारे में बतायेंगे।
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए यह लेख काफ़ी उपयोगी हो सकता है। कृपया लेख को अंत तक पढ़े।
शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें- How to Open Account in Share Market
शेयर मार्केट में निवेश के लिए खाता तब कोई व्यक्ति खोलता है, जब उसको शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेड करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहता हो और अपने वित्तीय लक्ष को पाना चाहता हो। यह निर्भर करता है कि आपके वित्तीय लक्ष क्या है।
क्यूंकि भारतीय शेयर बाज़ार में बहुत से ब्रोकर प्लेटफ़्रोम एवं बैंक है जो विभिन्न प्रकार के शेयर बाज़ार में निवेश खंड की सेवाएँ और सुविधाओं के साथ अकाउंट खोलने की अवसर प्रदान करते है। यह आप पर निर्भर है कि किस चीज के लिये शेयर बाज़ार में डिमैट अकाउंट खोल रहे। जैसे की,
क्या आप निवेश करना चाहते है
क्या आप ट्रेडिंग करना चाहते है
क्या आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है
क्या आप आईपीओ में निवेश करना चाहते है
क्या आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते है।
इन सब सवालों के जवाब के लिये यह लेख आपकी निर्णय लेने में मदद कर कर सकता है। यदि आप भारतीय शेयर मार्केट में शुरुआत करने जा रहे है, और एक शुरुआती निवेशक है, तो आपको हम इस लेख बतायेंगे कि कैसे आप आपने वित्तीय लक्ष के अनुसार शेयर मार्केट में एक अच्छा और सस्ता ब्रोकर चुन के भारतीय शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत कर सकते है।
भारतीय शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने से पहले आपको बहुत सी मुख्य और महत्पूर्ण चीजो का ध्यान में रखना पड़ता है। जैसे की
- पहला (1) शेयर बाज़ार में निवेश और वित्तीय लक्ष के लिए एक सही शेयर मार्केट ब्रोकर का होना,
- दूसरा (2) एक किफ़ायती ब्रोकर जो आपके निवेश करने में बचत देता हो
- तीसरा (3) ब्रोकर प्लेटफार्म का इंटरफ़ेस जो आपके निवेश के लिए चलाने में आसान और अनुकूल हो
- चौथा (4) शेयर बाज़ार में निवेश के लिए फ्री डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता हो
इन चारो महत्पूर्ण चीजो को ध्यान में रख कर शेयर मार्केट अकाउंट खोलना चाहिए इससे आपके वित्तीय लक्ष को पाने और निवेश करने में बचत मिलता है । इन चारों खूबियों के साथ कुछ जाने माने भारतीय शेयर बाज़ार में प्रसिद्ध और लोकप्रिय सस्ते ब्रोकरों के नाम नीचे निम्नप्रकार से शामिल किया है।
📝 लेख विषय 👇
शेयर मार्केट में निवेश के लिए सबसे अच्छे लोकप्रिय ब्रोकर प्लेटफार्म?
शुरुआती लोगो के लिये भारतीय शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग के लिए सबसे सुरक्षित और लोकप्रिय ब्रोकरों का नाम निम्नप्रकार से है।
- Upstox
- INDmoney
यह दो सबसे अच्छे और सस्ते डिस्काउंट ब्रोकर है, जो दूसरे ब्रोकरों के मामले बहुत कम ब्रोकरेज लेते है। जिनके साथ आप जा सकते है। यह अपने प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार के सिक्योरिटीज़ खंड में निवेश के साथ निःशुल्क फ्री डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के अवसर प्रदान करते है। साथ ही डिमैट और ट्रेडिंग खाता रख रखाव (AMC) शुल्क ₹0 रुपये चार्ज करते है। इसके अलावा निवेश और ट्रेड के लिए इनका प्लेटफार्म का इंटरफ़ेस काफ़ी उपयोगी और अनुकूल है।
यह दोनों ब्रोकरों के बारे में यदि और अधिक जानना चाहते तो जानने के लिए।
Upstox क्या है लिंक पर क्लिक करे
INDMoney क्या है लिंक पर क्लिक करे
आज के समय में आपको बहुत से विभिन्न प्रकार के निवेश खंड में सेवाए प्रदान करने वाले डिस्काउंट और फुल सर्विस ब्रोकर मिल जाएँगे। मगर हमे वह ब्रोकर चाहिए जो भारतीय शेयर बाज़ार में प्रसिद्ध और लोकप्रिय के साथ साथ सुरक्षित प्लेटफार्म भी हो। इसके अलावा किफ़ायती और सस्ता ब्रोकर होना चाहिए जो हमारी निवेश में बचत देता हो।
शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने के लिए अवशक दस्तावेज़ क्या है?
शेयर मार्केट में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपके पास यह न्यूनतम कुछ अवशक दस्तावेजात में एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड और आइडेंटिटी प्रूफ में पैन कार्ड और व्यक्तिगत जानकारी होना चाहिए जो की निम्नप्रकार से है।
- मोबाइल नो
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
यह कुछ न्यूनतम डॉक्यूमेट्स के साथ आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से शेयर मार्केट में डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते है।
शेयर मार्केट में मोबाइल से डीमैट अकाउंट कैसे खोले?
शेयर मार्केट में मोबाइल से डिमैट अकाउंट खोलना अभी समय में ऑनलाइन बहुत आसान और सरल हो गया है। कोई नौसिखिया भी एक दम आसानी से यह लोकप्रिय INDmoney और Upstox ब्रोकर जैसे प्लेटफार्म पर मात्र कुछ ही मिनट में फ्री में शेयर मार्केट में अकाउंट खोल सकता है।
INDmoney और Upstox पर फ्री में मोबाइल से अकाउंट खोलने की पूरी प्रक्रिया को आसान और सरल भाषा में बताया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जाने और अपना आज ही फ्री में डिमैट और ट्रेडिंग खाता खोल के एक आसान निवेश शुरू करे।
Upstox पर फ्री में डिमैट और अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
INDMoney App पर फ्री में डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
शेयर मार्केट में डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में अंतर क्या है।
शेयर मटकेट में निवेश करने के लिए सबसे महत्पूर्ण चीज डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट है, इसका होना एक दम अवशक है, बेगैर इसके आप शेयर बाज़ार में निवेश और ट्रेड नहीं कर सकते है।
डिमैट अकाउंट: एक शेयर बाज़ार ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है। जिसमे हम शेयर बाज़ार में सिक्योरिटीज़ निवेश, बॉण्ड, शेयर्स, इत्यादि को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक रूप रखते है।
ट्रेडिंग अकाउंट: एक शेयर बाज़ार में चाभी की तरह होता है। ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से एक्सचेंज प्लेटफार्म पर कम्पनियों की शेयर्स, वित्तीय प्रभुतियों इत्यादि की ख़रीद और बिक्री किया जाता है।
डिमैट अकाउंट एक लॉकर की तरह होता है, जिसमे हम अपने ख़रीदे हुए शेयर्स, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ, गोल्ड, बाँड्स, वित्तीय प्रभुतियों इत्यादि को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक रूप रखते है। और ट्रेडिंग अकाउंट उस लॉकर का चाभी होता है। जिससे हम एक्सचेंज प्लेटफार्म पर कंपनियों शेयर्स वित्तीय प्रभुतियों इत्यादि की ख़रीद और बिक्री करते है। डिमैट खाता की पूरी गणित जानने के लिए डिमैट अकाउंट क्या है लिंक पर क्लिक करे।
FAQ: गूगल पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
शेयर मार्केट के लिए कौन सा अकाउंट चाहिए?
शेयर मार्केट में आपको डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों चाहिए, डिमैट अकाउंट में ख़रीदे हूए शेयर्स और वित्तीय प्रभुतियों इत्यादि होल्डिंड को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा जाता है। और ट्रेडिंग अकाउंट अकाउंट के मदद से शेयर्स और वित्तीय प्रभुतियों इत्यादि को एक्सचेंज मंच द्वारा ख़रीद और बिक्री किया जाता है।
शेयर मार्केट में अकाउंट क्या है
शेयर मार्केट में अकाउंट डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट को कहा जाता है। जिससे हम शेयर मार्केट में कम्पनियों की शेयर्स और वित्तीय प्रभुतियों इत्यादि को डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों की मदद से ख़रीद बिक्री करते है।
स्टॉक मार्केट अकाउंट कैसे बनाएं?
शेयर मार्केट में अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ब्रोकर चुनना होगा। ब्रोकर चुनने के बाद ब्रोकर प्लेटफार्म पर अकाउंट खोले बटन पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते है।
निष्कर्ष: शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें
भारतीय शेयर मार्केट में अकाउंट खोलना आज के समय में ऑनलाइन बहुत सरल हो गया है, आप किसी भी ब्रोकर प्लेटफार्म आसानी से कुछ मिनट में अकाउंट खोल सकते है। मगर शुरुआती लोगो को चाहिए कि शेयर मार्केट अकाउंट खोलने से पहले एक सही और सस्ता ब्रोकर चुने जो निवेश करने में बचत देता हो।
यदि आप को शेयर मार्केट में अकाउंट खोलने में कोई परेशानी आ रही या Upstox और INDMoney जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर खाता खोलना चाहते है हम आपकी अकाउंट खोलने में मदद कर सकते है। हमसे फ़ेसबुक पेज या इंस्टाग्राम या वेबसाइट पर दी गई Contact Us द्वारा संपर्क कर सकते है।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह Share Market me Account Kaise khole लेख अच्छे समझ में आ गया होगा। यदि आपके मन इससे जुड़ी कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और अपना अनुभव हमारे साथ शेयर कर सकते है।
इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और नीचे दिए गए Social Media पर शेयर करे और इस लेख को Star रेटिंग दे कर हमे प्रोत्साहित करे।
अन्य पढ़े: