Upstox भारतीय शेयर बाज़ार में बहुत प्रचलित दूसरी सबसे लोकपिर्या डिस्काउंट ब्रोकर ऐप है। यह विभिन्न प्रकार के सिक्योरिटीज़ खंड में निवेश और ट्रेड करने का सेवाए और सुविधा प्रदान करने साथ-साथ अपस्टॉक्स अपने ग्राहकों को यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस भी देता है, अपस्टॉक्स प्लेटफार्म को यूज़ करना चाहे अपस्टॉक्स ऐप हो या वेबसाइट काफ़ी आसन और सरल है।
दोस्तों आज हम इस लेख में जानेंगे कि अपस्टॉक्स ऐप को कैसे यूज़ करे मतलब How to use Upstox App in hindi में अपस्टॉक्स ऐप विशेषताए और विकल्प को उपयोग करने का आसान और सरल तरीक़ा बतायेंगे। जिससे आप अपस्टॉक्स ऐप को उपयोग करके काफ़ी ईजी तरीक़े से इन्वेस्टिंग कर सकते, ट्रेडिंग कर सकते है, म्यूच्यूअल फण्ड, एसआईपी, आईपीओ निवेश इत्यादि कर सकते है।
चलिए शुरू करते है How to use Upstox app in hindi लेख को
Upstox ऐप को यूज़ कैसे करे- How to use Upstox app in hindi
Upstox Pro न्यू वर्शन में शुरुआती और अनुभवी निवेशकों और ट्रेडरों के लिए अपस्टॉक्स ऐप को उपयोग करना काफ़ी आसान हो गया। यदि आप अपस्टॉक्स का शुरुआती ग्राहक है, आपको अपस्टॉक्स ऐप को यूज़ करना उतना नहीं आता है तो हम अपको आसान भाषा में सरल तरीक़े से अपस्टॉक्स को यूज़ कैसे कर सकते है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप मोबाइल स्क्रीनशॉट इमेज के साथ बायेंगे।
📝 लेख विषय 👇
अपस्टॉक्स को Use करने के लिए पहले नीचे इन निम्नलिखित चीजो का होना अवशक है। जैसे,
- आपके मोबाइल में Upstox App Download होना चाहिए
- आपका Upstox में Demat Account खुला होना चाहिए
यदि यह दोनों चीज़ आपके पास रेडी है तो आगे बढ़ते है और यदि नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करके अपस्टॉक्स के बारे में सभी जानकारी जाने। उसके बाद जाने अपस्टॉक्स ऐप को उपयोग कैसे करे।
अपस्टॉक्स प्रो वर्शन ऐप में निवेशकों और ट्रेडरों के लिये अपस्टॉक्स दो ऑप्शन है। निवेश और ट्रेडिंग करने के लिए एक ही ऐप में स्विच कर सकते है। जैसे
- पहला (1) Upstox for Investor यह ऑप्शन मोड उनके लिये है जो सिर्फ़ इन्वेस्टिंग करना चाहते है।
- दूसरा (2) Upstox Pro For Traders यह उनके लिए है जो सिर्फ़ ट्रेडिंग करना चाहते है। जैसा कि नीचे इमेज में देख सकते है।
आप जब चाहे इसे अपने प्रोफाइल से निवेश और ट्रेड के लिए स्विच कर सकते है। इसे अपस्टॉक्स प्रोफाइल पेज कहते है। अब चलिए देखते की प्रोफाइल पेज के नीचे और कौन कौन सा ऑप्शन है, और उसका क्या उपयोग है।
प्रोफाइल पेज में स्विच बटन के नीचे आपको Funds और Profile देखने मिलता है।
- Funds-फंड्स में आपको सारी मौजूदा राशि, रीसेंट ट्रांजेक्शन, निकासी के लिए अवेलेबल राशि देखने को मिलता है। उसके नीचे आपको Withdraw Funds और Add Fund का ऑप्शन मिलता है।
- Withdraw Funds-विथड्रॉ फंड्स ऑप्शन में आप अपने अपस्टॉक्स अकाउंट में मौजूदा राशि को निकाल सकते है। जब भी आपको अपस्टॉक्स से पैसा निकालना होगा वही से निकलेगा।
- Add Funds ऑप्शन में अपस्टॉक्स अकाउंट में राशि जमा करने का ऑप्शन मिलता है। जिससे आप पैसा जमा करके निवेश और ट्रेड कर सकेंगे। वही से आप जब चाहे अपस्टॉक्स अकाउंट में पैसा जमा कर सकते है। अपस्टॉक्स अकाउंट में पैसा कैसे जमा करे के बारे में जाने।
- Profile-प्रोफाइल ऑप्शन में आपको My Account, Pricing Plan, Activate Segments, Rewards, अपस्टॉक्स ऐप प्रोफाइल सेटिंग्स और नीचे अपस्टॉक्स अकाउंट लॉगआउट करने का ऑप्शन इत्यादि देखने को मिलता है।
यह ऊपर सारी प्रोफाइल पेज ऑप्शन आपको Upstox for Investor और Upstox Pro Traders मोड में लाभाग एक जैसा देखने को मिलेगा।
अब चलिए बात करते है कि सामने स्क्रीन पर कौन कौन सा ऑप्शन है और उसका क्या उपयोग है।
1. Upstox for Investor
अपस्टॉक्स फॉर इंवेस्टर मोड में जब आप स्विच करते है, तो सामने स्क्रीन पर नीचे आपको Home, Stocks, Mutual Fund, News और More का ऑप्शन मिलता है।
- Home, होम में आपके स्टॉक्स पोर्टफोलियो, म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो और अपस्टॉक्स अकाउंट में मौजूदा राशि देखने को मिलता है।
- Stocks, स्टॉक्स में आपको स्टॉक्स पोर्टफोलियो यदि होगा देखने को मिलेगा और एक्स्प्लोर में आपको सारी बड़ी निफ़्टी50 कम्पनियो का लिस्ट और ETFs इत्यादि दिखेगा।
- Mutual Fund, म्यूच्यूअल फण्ड में आपको हर प्रकार की सारी टॉप म्यूच्यूअल फंड्स कम्पनिया देखने को मिलेगी जहां से आप म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कर सकते है।
- News, न्यूज़ में आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हर समय की लेटेस्ट समाचार जानकारी मिलेगी, जहां से आप कंपनियों के बारे में समाचार देख सकते है।
- More, मोर में जब क्लिक करेंगे तो आपको विभिन्न प्रकार के सिक्योरिटीज़ निवेश खंड मिलेगी जैसे,
- फ़िक्स्ड डिपाजिट
- गोल्ड
- आईपीओ
- और सरकारी बाँड्स इत्यादि देखने को मिलता है। जहां से आप IPO, बाँड्स या अन्य सिक्योरिटीज़ खंडों में निवेश कर सकते है।
अब चलिए बात करते और जानते है कि Upstox Pro for Traders मोड में क्या ऑप्शन है, और उसका उपयोग क्या है।
2. Upstox Pro for Traders
अपस्टॉक्स प्रो फॉर ट्रेडर्स मोड में जब आप स्विच करते है, तो सामने नीचे स्क्रीन पर आपको My List, Order, Portfolio, Discover और Account का ऑप्शन देखने को मिलता है।
- My List माय लिस्ट में आपको ऊपर सबसे पहले निफ़्टी50 और बैंक निफ़्टी इत्यादि शेयर मार्केट इंडेक्स देखने मिलता है। जहां से भारतीय शेयर बाज़ार को लाइव ट्रैक किया जाता है, की उससे यह पता चलता है कि शेयर बाज़ार आज कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है। उसके अलावा बाय डिफ़ॉल्ट टॉप 20 कंपनियों का लिस्ट मिलता है, कंपनियों के परफॉरमेंस को ट्रैक करने के लिए। इसे अपने अनुसार चेंज कर सकते है।
- Order-ऑर्डर में आपको विभिन्न प्रकार के ख़रीद/ बिक्री ऑर्डर स्टेटस को वही से देख सकते है और निष्पादित ऑर्डर को ट्रैक करने के साथ और भी ऑर्डर ऑप्शन GTT, MTF, Baskets, इत्यादि मिलते है।
- Portfolio-पोर्टफोलियो में आपको सभी प्रकार के सिक्योरिटीज़ खंड में निवेश और होल्डिंग्स का पोर्टफोलियो दिखेगा। जब आप निवेश या ट्रेड करेंगे तो वही से अपने पोर्टफोलियो को ट्रैक कर सकते है।
- Discover-डिस्कवर में आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प देखने को मिलता है जैसे, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन सेग्मेंट्स में ट्रेड करने के लिए, और Uplearn उपलेयर्न में आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए अपस्टॉक्स वीडियो के शकल में सामग्री प्रदान करता है। और भी बहुत विकल्प देखने को मिलता है। जब आप अपस्टॉक्स ऐप को उपयोग करने लगेंगे तो पता चल जाएगा।
- Account-अकाउंट में आपको वही प्रोफाइल पेज वाला सारी ऑप्शन मिलता है। जैसे स्विच मोड, Funds, Profile, अपस्टॉक्स अकाउंट से पैसे निकालना और अपस्टॉक्स अकाउंट में पैसा जमा करने का विकल्प मिलता है।
यह सब सारी ऊपर जो अपस्टॉक्स ऐप को उपयोग करने का तरीक़ा, उसमे फ़ीचर्स और उपयोग का बताया यह आपको अपस्टॉक्स ऐप में Upstox for Investor और Upstox Pro for Traders दोनों स्विच मोड विकल्प में लग भाग सेम मिलता है बस जगह चेंज मिलता है। उसके अलावा अपस्टॉक्स प्रो में कुछ ज़्यादा एडवांस फ़ीचर्स और टूल्स देखने को मिलता है।
बस फ़र्क़ इतना है कि Upstox for Investor स्विच मोड बिकल्प यह शुरुआती और नौसिखिया इंवेस्टर के लिए शुरुआत करने के लिए उपयोगी हो सकता है।
और Upstox Pro for Traders यह अनुभवी निवेशकों और ट्रेडरों के लिये है। जो अपस्टॉक्स में एडवांस टूल्स और फ़ीचर्स का उपयोग करके अपने निवेश और ट्रेडिंग को आसान बनाना चाहते है।
निष्कर्ष: How to use Upstox app in Hindi
अपस्टॉक्स ऐप में आप अपस्टॉक्स फॉर इंवेस्टर और अपस्टॉक्स प्रो फॉर ट्रेडर्स दोनों ऑप्शन का उपयोग करके अपने इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग जर्नी को काफ़ी आसान और अनुकूल बना सके है। वैसे तो How to use Upstox app in Hindi आसान यूजर फ्रेंडली आइटरफ़ेस प्रदान करता है। इस अपस्टॉक्स को उपयोग कैसे करे लेख की बेसिक जानकारी से साथ आप अपस्टॉक्स को काफ़ी अच्छे से उपयोग करने लगेंगे।
उम्मीद करता हूँ की आपको अच्छे अब पता चल गया होगा कि अब अपस्टॉक्स को उपयोग कैसे कर सकते है। इससे जुड़ी यदि कोई सवाल या सुझाओ हो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
और कोई सवाल ना भी हो तो हेम इस लेख में आपका अनुभव कैसा रहा वह हेम नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर साझा करे।
दोस्तों, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर शेयर करे, इस लेख को स्टार रेटिंग देना ना भूले। धन्यवाद