आप जहां देखो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सिर्फ़ शेयर मार्केट की बाते चल रही है। लोग शेयर मार्केट में बहुत रुचि ले रहे है। वही लोगो के बीच स्वाल यह आता है की हम शेयर मार्केट निवेश कैसे करे।फिर बाज़ार में स्टॉक ब्रोकर आ जाते है।
जिनके माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है। जिसके लिये लिए वह हर जगह ऑनलाइन अलग अलग ब्रोकरों को अपने लक्ष अनुसार किफ़ायती ब्रोकर के तलाश में है। उन्हीं स्टॉक ब्रोकरों में से एक परमुख और बहुत परचलित नाम Upstox का है। जो अपने ग्राहकों को अभी (निःशुल्क) फ्री में Upstox डिमैट खाता खोले का सेवा परदान करता है।
दोस्तों आज हम इस लेख में Upstox में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें के बारे एक दम आसान और सरल तरीक़े से Online Upstox Demat Account kaise khole प्रकिर्या को बतायेंगे। जैसा कि आपको पता होगा कि Upstox क्या है। यदि आप नहीं जानते कि Upstox क्या है। तो अपस्टॉक्स के साथ शुरुआत करने से पहले अपस्टॉक्स के बारे में जाने फिर Upstox अकाउंट खोले।
और यदि अपस्टॉक्स के बारे में जानते है तो Upstox Account Kholne Ke Process तरफ़ बढ़ते है।
ऑनलाइन अपस्टॉक्स में अकाउंट खोलना बहुत आसान है। आप इस लेख के माध्यम से आसान सिर्फ #Step 06 का अनुसरण करके मोबाइल हो या लैपटॉप दोनों के माध्यम से Upstox App या Website से घर बैठे अपस्टॉक्स में डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है।
Upstox में डिमैट खाता खोले ने के लिए आपके पास निम्नलिखित अवशक दस्तावेज़ (Mandatory Documents) और पर्सनल डेटेल्स का होना अनिवार्य है। तभी आप Upstox Me Account Open कर सकते है। जैसे,
- Mobile No.
- Email Id
- Pan Card
- Aadhaar Card
- Bank Account
अगर आपके पास यह सारी जानकारिया है, तो आप अपस्टॉक्स में डिमैट खोलने के लिए तैयार है।
📝 लेख विषय 👇
चलिए फिर शुरू करते है Online Upstox Demat Account खोलने का प्रोसेस।
Online Upstox Demat Account Kaise Khole
Upstox Demat Account kaise khole के बारे तीन आसान तरीक़े दिया गया है। इन तीन (3) तरीक़े से अपस्टॉक्स में खाता खोल सकते है। तीनों तरीको को इस लेख में चरण दर चरण बताया गया है। जो तरीक़ा आपको समझ आये उससे अपस्टॉक्स डिमैट खाता खोल सकते है। जैसे,
- (1) लेख के मध्यम से
- (2) Live मोबाइल Screenshot Image के माध्यम से
- (3) इंफ़ोग्राफ़िक्स इमेज में स्टेप के माध्यम से
डिमैट खाता खोल सकते है। मैं ख़ुद Upstox में Demat Open करके अपने Mobile स्क्रीनशॉट फोटो के माध्यम से चरण दर चरण बताया है। जिससे आपको अपस्टॉक्स डिमैट अकाउंट खोलने में मदद मिलेगी।
चलिए बहुत हो गई बाते अब Upstox Demat Account Open kare के तरफ़ बढ़ते है।
नीचे बताए गए निम्नलिखित तरीक़े और चरणों अनुसरण करे।
#स्टेप 01: Website/App- वेबसाइट या ऐप पर जाए।
अपस्टॉक्स वेबसाइट या अपस्टॉक्स ऐप पर जल्दी से जाने के लिए इस Upstox लिंक पर क्लिक करके जा सकते है।
Upstox Website और Upstox App पर जाने के बाद आपको (Open Account Now) या (SignUp) बटन दिखेगा “ खाता खोले” बटन पर क्लिक करे।
#स्टेप 02: Personal Details- वयक्तिगत विवरण डाले।
Mobile No. – पर्सनल डेटेल्स में आपको अपना Mobile No. डाले फिर “Next” करे। मोबाइल नो. पर गए वन टाइम पासवर्ड “OTP” डाल कर मोबाइल नो. वेरीफाई करे फिर “Next” पर क्लिक करे।
Email Id – ईमेल आईडी डालने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलता है। किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना Email Id. डाले फिर “Next” करे। ईमेल पर गए वन टाइम पासवर्ड “OTP” डाल कर ईमेल आईडी को वेरीफाई करे, फिर “Next” पर क्लिक करे।
About Self, अपने बारे में – अपने बारे में बताए जैसे, Gender, Marital Status, Annual Income, Occupation इत्यादि जैसे अवशक जानकारी डाल कर, “Continue” बटन पर क्लिक करे।
Declarations जानकारी– डिक्लेरेशंस में अपस्टॉक्स द्वारा पूछे गये अकाउंट से जुड़ी प्रश्न वाले सारी Box को टिक करे, और “Continue” पर क्लिक करके आगे बढ़े।
#स्टेप 03: Identity Verification- पहचान वेरिफिकेशन करे:
आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करने के लिए, आपको सिग्नेचर करना होगा, फिर Upstox पर DigiLocker द्वारा आधार कार्ड, और पैन कार्ड को KYC के लिए वेरीफाई और अपना ख़ुद का लाइव सेल्फ़ी अपलोड क्रेना होगा।
Signature करे-सिग्नेचर करने के लिए स्क्रीन पर दिये गए “Draw signature” बटन पर क्लिक करके के सिंगनेचर करे या “Upload” बटन पर क्लिक करके सिंगनेचर अपलोड करे।
KYC-Upstox के साथ DigiLocker कनेक्ट करे- यदि आप पहली बार डिमैट खाता खोल रहे है। तो यह DigiLocker का ऑप्शन आएगा। Upstox DigiLocker के द्वारा ऑनलाइन आपके दस्तावेज पैन कार्ड और आधार कार्ड को फेच करके वेरीफाई कर लेगा। जिससे आपको ख़ुद से अपलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अपस्टॉक्स के DigiLocker कनेक्ट करने के लिए, “Connect with DigiLocker” बटन पर क्लिक करे और DigiLocker प्रकिर्या को पूरा करे।
Selfie Upload करे- अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरा से अपना ख़ुद लाइव सेल्फ़ी अपलोड करे।”Take a Photo” बटन पे क्लिक करे और अपना साफ़ Live Selfie अपलोड करे।
#स्टेप 04: Bank Account- बैंक खाता लिंक करें।
1. Upstox के साथ बैंक खाता जोड़े– अपस्टॉक्स के बैंक खाता जोड़ने के लिए अपना कोई भी बैंक अकाउंट लिंक करे। बैंक अक्वाउंट लिंक करने के लिए, आपको 2 दो ऑप्शन मिलता है। किसी भी ऑप्शन का अनुसरण करके बैंक खाता लिंक कर सकते है।
- Add Bank Details Manual- मैन्युअल: मैन्युअल ऑप्शन में आपको ख़ुद से अपना बैंक डेटेल्स जैसे बैंक नाम, अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड डाल कर लिंक कर सकते है।
- Verify with UPI- यूपीआई: यह फ़ास्ट बैंक खाता जोड़ने का प्रकिर्या है। UPI के द्वारा बैंक खाता लिंक करने के लिए UPI Payment ऐप जैसे PhonePe, Paytm इत्यादि ऐप सेलेक्ट कर के जैसे ही क्लिक करेंगे तो, UPI पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन पे ऑटोमैटिक रीडायरेक्ट हो जाएगा ₹1 रुपए “PayNow” पर क्लिक करके बैंक खाते को लिंक करे।
2. Consents – सहमति, बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपके सामने अगला पेज नियम और शर्त (Term & Condition) का आएगा। सहमति दे कर “Continue” पर क्लिक करे। और आगे स्टेप 5 के तरफ बड़े,
#स्टेप 05 Final Step Activate Segments-खंडो को सक्रिय करें
फाइनल स्टेप में आपको सेगमेंट को एक्टिवटे, अपलोड इनकम प्रूफ और ऐड नॉमिनी का ऑप्शन आएगा।
1. Activate Segments-एक्टिवटे सेग्मेंट्स
में आपको खंडो को एक्टिवटे करना होगा। जैसे, इक्विटी, म्यूच्यूअल फण्ड, फ्यूचर एंड ऑप्शन इत्यादि सिक्योरिटीज को एक्टिवटे करना होता है। आगे बढ़ने के लिए निचे “Activate all Segments” बटन पे क्लिक करे, उसके बाद फिर “Okay, I understand” बटन पर क्लिक करे,
2. Upload income proof-अपलोड इनकम प्रूफ
अपलोड इनकम में आपको अपना इनकम प्रूफ अपलोड करना होगा। अगर आप कमोडिटीज सेगमेंट में फ्यूचर एंड ऑप्शन या करेंसी में ट्रेड करना चाहते है तो। यदि नहीं, फिर निचे “Skip” बटन पर क्लिक करे, फिर उसके बाद “Upload Later” बटन पे क्लिक करके आगे बढे।
अगर चाहे तो इसे बाद में भी Upstox में एक्टिवटे कर सकते है।
3. Add Nomnees-ऐड नोमिनीस
ऐड नॉमिनी में आपको अपना नॉमिनी ऐड करना होगा। नॉमिनी ऐड करने के लिए “Add now” बटन पर क्लिक करे, फिर नॉमिनी का फर्स्ट नाम, लास्ट नाम और नोमिनीस के साथ क्या रिश्ता इत्यादि आवश्यक जानकर डाल कर नॉमिनी ऐड करे करे। यदि बाद में ऐड करना है तो, आगे बढ़ने के लिए “Add Later” बटन पे क्लिक करे। और आगे बढे,
Upstox में नॉमिनी आप बाद में भी ऐड कर सकते है।
#स्टेप 06: Verify Application with Aadhaar- आधार से एप्लीकेशन वेरीफाई करे।
इसमें में आपको डीमैट अकाउंट एप्लीकेशन को आधार कार्ड के साथ वेरीफाई करना होगा। तभी आपका डीमैट खता खुलेगा। आधार से वेरीफाई करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण करे।
Upstox Application with Aadhaar
- नीचे स्क्रीन पर दिये गये “Sing application” बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपका केवाईसी KYC Application Form ओपन होगा, फिर से नीचे “Sing Now” बटन पर क्लिक करे।
- फिर Checkbox को टिक करे और अपना आधार कार्ड नंबर डाले, फिर “Send OTP” बटन पर क्विक करे।
- Aadhaar OTP डाले– आधार कार्ड के तरफ़ से आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) डाल कर फिर “Verify OTP” बटन पर क्लिक करे। फाइनल स्टेप को पूरा करे।
यह सारी जानकारी डालने के बाद डीमैट अकाउंट एप्लीकेशन ऑटोमैटिकली Submit हो जाएगा, सबमिट होने के बाद आपका एप्लीकेशन अपस्टॉक्स द्वारा वेरिफिकेशन प्रोसेस में चला जायेगा।
आपको मैक्सिमम 3-4 दिन इंतज़ार करना होगा। जब आपका ड्यूक्युमेंट वेरीफाई हो जायेगा। उसके बाद डिमैट अकाउंट ओपन का ईमेल पर और मोबाइल नो पर SMS प्राप्त हो जाएगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Upstox पर फ्री में अकाउंट कैसे खोलें?
Upstox पर फ्री में अकाउंट खोल सकते है। यह आसान #Step 06 का अनुसरण करके मोबाइल हो या लैपटॉप दोनों के माध्यम से Upstox App या Website से घर बैठे बिल्कुल फ्री में अपस्टॉक्स में डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है। स्टेप जाने
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा और लोकप्रिय दूसरी सबसे बड़ी ब्रोकर Upstox ऐप है। Upstox ऐप का इंटरफ़ेस काफी यूजर फ्रेंडली है। साथ ही अपस्टॉक्स अपने प्लेटफार्म पर नए ग्राहकों को फ्री में अकाउंट खोलने का अवसर प्रदान करता है।
अन्य पढ़े :
Upstox अकाउंट में पैसा कैसे जमा करे। जानिए Paytm से अपस्टॉक्स में पैसा ऐड कैसे करे
Upstox Me Share Kaise Beche 2024: अपस्टॉक्स में शेयर बेचने की प्रक्रिया, स्टेप, समय-सीमा
अपस्टॉक्स ऐप को उपयोग कैसे करे – How to Use Upstox app in Hindi
निष्कर्ष: Online Upstox Demat Account kaise khole
दोस्तों आज हम इस लेख में Upstox में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें के बारे में एक दम आसान और सरल तरीक़े से Online Upstox Demat Account kaise khole प्रकिर्या को को साझा किया है। आपको इस लेख में Upstox Account Open कैसे करे आसान 3 तीन तरीक़े को बताया जिसका आप ध्यान से मात्र #6 स्टेप का अनुसरण करके अपस्टॉक्स डिमैट खाता खोल सकते है।
इस लेख से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल हो या समझ नहीं आया तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
यदि अभी तक आपने Upstox Demat खाता नहीं खोला है। तो अभी मुफ़्त में (निःशुल्क) अपस्टॉक्स डिमैट खाता खोले।
उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा Online Upstox Demat Account kaise khole लेख अछा लगा और समझ में आया होगा। यदि अछा लगा तो इस लेख को नीचे दिये गये Social Media पर शेयर करे और अपने दोस्तों को भेजे।
और 🌟 स्टार रेटिंग देना ना भूले। आपकी दिये Star रेटिंग से हमे ख़ुशी मिलती है। ध्ञावाद आपका दिन शुभ हो।